देहरादून. उत्तराखंड सरकार ने आगामी 7 सितम्बर को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनप्रतिनिधियों के लिए एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है।
केबिनेट मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने बताया कि कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की जानकारी एवं कोविड की संभावित तीसरी लहर की रोकथाम को लेकर प्रस्तुतिकरण दिया जायेगा।
इसके अलावा राज्य में दिसम्बर 2021 तक शत प्रतिशत कोविड वेक्सीनेशन लक्ष्य को हासिल करने के लिए जनप्रतिनिधियों के लिए सुझाव भी मांगे जायेंगे।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यशाला का उद्घाटन मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। इसमें विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल एवं नेता प्रतिक्ष श्री प्रीतम सिंह जी प्रतिभाग करेंगे।
कार्यशाला में प्रदेश के 08 सांसदों, 69 विधायकों, 12 जिला पंचायत अध्यक्षों तथा 08 नगर निगमों के मेयर को आमंत्रित किया गया है।