देहरादून. आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल (Ajay Kothiyal) ने भाजपा सरकार को सुझाव देते हुए कहा है कि सरकार यदि हमें मौका दे तो हम रानीपोखरी में टूटे पुल (Ranipokhari Bridge) को 48 घंटे में बना देंगे.
कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि 27 अगस्त को देहरादून को पहाड़ों से जोड़ने वाले मोटर मार्ग पर डोईवाला-ऋषिकेश के बीच, जाखन नदी पर बना बड़ा पुल टूट गया। 5 दिन हो गए पर अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है। कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि गैर कानूनी तरीके से हो रहे खनन के कारण यह हादसा हुआ है। आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल कोठियाल ने कहा कि सर्वे होगा, वैकल्पिक मार्ग बनेगा पानी कम होने के बाद, डीपीआर बनेगी… इस प्रकार की बातें हो रही हैं। ऐसे शब्द जनता में आशंका पैदा कर रहे हैं। जनता विचलित है, डर रही है।
कोठियाल ने कहा कि जनता हमसे भी पूछ रही है, कर्नल साहब आप क्यों नहीं कुछ करते, जैसा आप ने केदारनाथ पुनर्निर्माण (Kedarnath Reconstruction) के दौरान किया था। कर्नल कोठियाल ने सरिार को सुझाव देते हुए कहा है कि 2013 की केदारनाथ आपदा के बाद जब हमने 2014 में केदारनाथ पुनर्निर्माण का कार्य शुरू किया था तो महज 48 घंटे में एक 30 मीटर लंबा बैली ब्रिज लगाया था। यह ब्रिज 11000 फीट की ऊंचाई पर भारी बर्फ, माइनस तापमान में लगाया गया था। इसको लगाने के लिए सरकारी एजेंसी 35 से 40 दिन बोल रही थी।
कर्नल कोठियाल ने कहा कि सरकार हम को काम करने के लिए बुलाए, हम साइलेंट रहकर इस कार्य को बस 48 घंटे में तारतीबवार कर देंगे. बिना राजनीति के….गाड़ियों की आवाजाही एकदम शुरू हो कर देंगे और जनता का विश्वास भी सरकार पर बढ़ेगा।
कर्नल कोठियाल ने कहा कि अगर केदारनाथ आपदा जैसी विपरीत परिस्थितियों में यह कार्य हो सकता है तो देहरादून में तो आसानी से हो जाएगा। रोलर और काउंटर वेट (Counter weight) वाली सैन्य तकनीक से यह कार्य करा दिया जाएगा, जैसे केदारनाथ में किया गया था।
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) नेता कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड की जनता के हित में सरकार हमारे इस सुझाव को गहराई से सोचे। कोठियाल ने कहा, आपदाएं हम नहीं रोक सकते पर आपदा से लड़ने का तरीका हम जरूर बना सकते हैं. हम सब ने मिलकर ऐसा करना है। अपनी पोस्ट में कर्नल कोठियाल ने केदारनाथ में ब्रिज बनने के कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं।