ऋषिकेश. उत्तराखंड जनएकता पार्टी के नेता कनक धनै ने रानीपोखरी पुल के टूट जाने के कारण आम जनता के समय व धन की हो रही बर्बादी को लेकर आवाज बुलंद की है.
कनक धनै ने इस संबंध में एसडीएम ऋषिकेश को ज्ञापन प्रेषित करते हुए कहा है कि जब तक रानीपोखरी का वैकल्पिक मार्ग बन नहीं जाता, तब तक लच्छीवाला मणिमाई टोल समस्त उत्तराखंड नंबर के लिए माफ किया जाए.
इस दौरान इनोवा टैक्सी यूनियन के कार्यकारणी अध्यक्ष श्री अवतार सिंह भगत, श्री ऋषि दुबे, श्री दीप सिंह, श्री हर्षवर्धन मिश्रा, श्री देवा सना, श्री प्रवीण और एवं कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों ने नेपाली फार्म फ्लाईओवर के नीचे गाड़ी बुकिंग हेतु प्रशासन से स्थान उपलब्ध कराने की मांग की. साथ ही श्यामपुर फाटक में ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करने की भी मांग की.