टिहरी. हेमवती नंदन बहुगुणा विश्व विद्यालय परिसर बादशाही थौल में वनस्पति विज्ञान में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर डा. लाखीराम डंगवाल को शिक्षक दिवस के अवसर पर एमवीएलए ट्रस्ट मुम्बई ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए भारत ज्योति गुरु गौरव विद्या रत्न अवार्ड से सम्मानित किया है।
साथ ही राजकीय महाविद्यालय डाकपत्थर में अर्थशास्त्र में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती मुक्ता डंगवाल को भी भारत ज्योति शिक्षा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया है। एमवीएलए ट्रस्ट मुम्बई द्वारा प्रत्येक वर्ष 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को यह अवार्ड दिया जाता है।
इसी क्रम में हेमवती नंदन बहुगुणा विश्व विद्यालय परिसर बादशाही थौल में वनस्पति विज्ञान में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर डा. लाखीराम डंगवाल को उनके द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में किये गये सराहनीय कार्यों के आधार पर भारत ज्योति गुरु गौरव विद्या रत्न अवार्ड के लिए चुना गया है। जबकि श्रीमती मुक्ता डंगवाल असिस्टेंट प्रोफेसर गवर्नमेंट महाविद्यालय डाक पत्थर में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर को भारत ज्योति शिक्षा रत्न अवार्ड के लिए चुना गया है।
यह अवार्ड आज शिक्षक दिवस पर आनलाइन माध्यम से पद्मश्री विजय कुमार शाह द्वारा प्रदान किया गया। यह उत्कृष्ट पुरस्कार सम्पूर्ण भारत के 121 प्राध्यापकों/वैज्ञानिकों को दिया जाता है। डा. लाखीराम डंगवाल तथा श्रीमती मुक्ता डंगवाल जनपद टिहरी गढ़वाल के पौडीखाल क्षेत्र के ग्राम अमिल्डा के निवासी हैं तथा बचपन से ही गरीबी को देखते हुए मेहनती रहे हैं। उन दोनों पति-पत्नी को अवार्ड मिलने पर सामाजिक संगठनों ने बधाई दी है।