देहरादून. जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवाण (sona sajwan) एवं जिला पंचायत सदस्य श्री रघुवीर सजवाण जी के द्वारा जनपद टिहरी गढ़वाल के आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कालेज अखोड़ी (GIC Akhori) में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर चल रहे अभिभावकों के अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को समाप्त कराने के प्रयास तेज हो गए हैं.
धरना प्रदर्शन के पहले दिन से ही शिक्षकों की शीघ्र नियुक्ति के लिए प्रयासरत जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवाण के नेतृत्व में आज उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष श्री दीपक बिजल्वाण जी, रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमर देई शाह जी, पौड़ी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति देवी शाह जी, बागेश्वर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बसंती देव जी, देहरादून जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु चौहान जी, नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बेवी टौलिया जी और अखोड़ी के जिला पंचायत सदस्य श्री रघुवीर सजवाण जी ने सचिवालय पहुंचकर शिक्षा सचिव राधिका झा से मुलाकात कर अखोड़ी में सभी रिक्त पदों को तत्काल भरने की मांग की है.
देहरादून में आयोजित स्वास्थ्य संवाद 2021 के बाद आज अखोड़ी में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर 7 जिला पंचायत अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य श्री रघुवीर सजवाण जी सचिवालय में शिक्षा सचिव राधिका झा के पास मिलने पहुंचे. जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवाण जी की इस मांग पर सभी जिला पंचायत अध्यक्षों ने समर्थन करते हुए अखोड़ी में शीघ्र शिक्षकों को भेजने की मांग की, जिस पर शिक्षा सचिव राधिका झा ने शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी को 10 सितंबर से पहले अखोड़ी में तीनों विषय के रिक्त पदों पर शिक्षकों को भेजने का निर्देश दिया है.
उल्लेखनीय है कि अभिभावक संघ के अध्यक्ष श्री विक्रम घनाता के नेतृत्व में अखोड़ी में 1 सितंबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चल रहा है और मांग पूरी नहीं हुई तो यहां अभिभावकों द्वारा 11 सितंबर से आमरण अनशन का ऐलान किया गया है.