घनसाली। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की दहलीज पर खड़े उत्तराखंड के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में सम्भावित दावेदारों ने अपना जनसम्पर्क अभियान तेज कर दिया है।
इसी कड़ी में घनसाली विधानसभा में पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने अपने जनसम्पर्क अभियान में पूरी ताकत झोंक दी है।
टिहरी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के दौरे के एक दिन बाद घनसाली विधानसभा में पट्टी नैलचामी के पाँवली बंगला में भीमलाल आर्य ने सैकड़ों की संख्या में अपने समर्थकों को जुटाकर घनसाली में फिर अपनी लहर का अहसास करा दिया है।
यहाँ ढोल दमाऊं की गर्जना के साथ भीमलाल आर्य के जयघोष की हुंकार घनसाली के अन्य सम्भावित दावेदारों को पीछे छोड़ती नजर आ रही है।
कल बड़ी संख्या में नैलचामी की बैठक के सम्बंध में भीमलाल आर्य ने कहा कि घनसाली विधानसभा की महान जनता एक बार फिर अपने बेटे भीमलाल को समर्थन देने स्वयंस्फूर्त साथ आ रही है।
भीमलाल आर्य ने कहा कि जो लोग घनसाली के विकास के लिये चिंचित हैं, वे मेरी गलतियों को भी माफ कर रहे हैं। भीमलाल आर्य ने कहा कि निश्चित रूप से मेरे द्वारा हुई गलतियों के लिये मैं भी इन बैठकों के जरिए प्रयाश्चित कर माफी मांग रहा हूँ।
भीमलाल आर्य ने कहा कि मेरे द्वारा व्यक्तिगत गलती जरूर हुई हो, लेकिन घनसाली के विकास के प्रति मेरा समर्पण कभी कम नहीं हुआ है।
भीमलाल आर्य ने कहा कि इन दिनों घनसाली विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में मेरे कार्यकाल में स्वीकृत हुई योजनाओं को भी जनता के समक्ष रखी जा रही हैं और घनसाली की जनता यह अनुभव कर चुकी है कि घनसाली के विकास के लिये उसका अपना बेटा भीमलाल ही 22 के लिये योग्य प्रतिनिधि है।
भीमलाल आर्य को यह पूछे जाने पर कि किस पार्टी की उम्मीदवारी के लिये आप प्रयास कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस का सिपाही हूँ और कांग्रेस से ही दावेदार हूं।
उल्लेखनीय है कि घनसाली विधानसभा में भीमलाल आर्य बड़े दलबल के साथ ग़ांव ग़ांव जाकर जनसम्पर्क में जुटे हुए हैं। घनसाली विधानसभा में जमीनी हकीकत में अबतक के अन्य दावेदारों की तैयारियों की तुलनात्मक समीक्षा करें तो भीमलाल आर्य अन्य सभी उम्मीदवारों से आगे निकलते प्रतीत हो रहे हैं।