देहरादून. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami) ने शहीद स्थल कचहरी में राज्य निर्माण आंदोलन के शहीदों को श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के संघर्ष के परिणाम स्वरूप ही हमें नया राज्य मिला। शहीद राज्य आंदोलनकारियों के सपने के अनुरूप राज्य का विकास हो, इसके लिए सरकार प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य आन्दोलनकारियों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है। राज्य आन्दोलनकारियों की मृत्यु के पश्चात उनके आश्रितों को भी ₹3100/माह पेंशन प्रदान करने का शासनादेश कर दिया गया है। 31 दिसंबर 2021 तक छूटे राज्य आन्दोलनकारियों का चिन्हीकरण कार्य जारी रहेगा। इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने भी शहीद उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुजफ्फरनगर स्थित उत्तराखण्ड शहीद स्मारक में अर्पित की श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रामपुर तिराहा, मुजफ्फरनगर स्थित उत्तराखण्ड शहीद स्मारक में राज्य आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों को राजकीय मेडिकल कॉलेजों में नि:शुल्क उपचार सुविधा दी जाएगी। उद्योग धंधों में भी उन्हें और उनके परिजनों को प्राथमिकता दी जाएगी।
विभिन्न विभागों में कार्यरत राज्य आंदोलनकारियों को सेवा से हटाए जाने के माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर सरकार पुनर्विचार याचिका दायर करेगी और आंदोलनकारियों के पक्ष में पैरवी करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण आंदोलन के दौरान लाखों आंदोलनकारियों ने भाग लिया जिसमें कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, मैं उन शहीदों को नमन करता हूँ। हमारी सरकार शहीदों के सपनों और राज्य आन्दोलनकारियों की भावनाओं के अनुरूप राज्य को हर क्षेत्र में आगे बढ़ायेगी।
गांधी जयंती पर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गांधी जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री आवास में ‘यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज’ द्वारा जरूरतमंद परिवारों के लिए प्रदान की गई खाद्य सामग्री के 1000 पैकेटों से भरे वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
राज्यपाल ने महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री को किया याद
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल श्री गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने राजभवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उनके चित्रों पर माल्यापर्ण कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया।