घुत्तू. घनसाली विधानसभा से 2022 के कांग्रेस के प्रबल दावेदार श्री धनीलाल शाह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती अवसर पर न्याय पंचायत देवट भिलंग की ग्राम पंचायत लैंणी बुढवां गांव में कांग्रेस का झंडा फहरा कर आयोजित गोष्ठी में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के विचारों और आदर्शों को याद किया गया।
पूर्व प्रमुख धनीलाल शाह ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की आजादी में अहम योगदान के साथ-साथ गांव की उन्नति के लिये महात्मा गांधी जी और स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी का योगदान रहा है। आज भी गांधी जी के आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है, गांधी जी ने कहा था भारत की आत्मा गांव में बसती है, लेकिन आज जब आधुनिकता की अंधाधुंध दौड़ में हमारे गांव छूट रहे हैं, गांवों में पलायन हो रहा है, ऐसे में हमें गांवों को और संस्कृति को जिंदा रखने की जरूरत है।
यहां आयोजित कार्यक्रम में प्रधान श्रीमती राजेश्वरी शाह, श्री चंद्रमणी उनियाल, पूर्व प्रधान श्री कुंवर सिंह, पूर्व प्रधान श्री रामचन्द्र सिंह, पूर्व छेत्र पंचायत सदस्य श्री सुन्दर लाल उनियाल, श्री दौलत राम तिवाड़ी, श्री मोती राम पैन्यूली, श्री राम स्वरूप पैन्यूली, श्री बिशन लाल शाह, श्री हीरा सिंह पंवार, श्री नत्थी सिंह नेगी, श्री बलदेव आर्य, श्री राजेन्द्र सिंह पंवार, श्री रामेश्वर प्रसाद उनियाल, श्री देवी प्रसाद ममगाई, श्री जितेंद्र प्रसाद, श्री सोहन सिंह लोमवाल, श्री गोविंद लाल शाह, श्री भरत सिंह आदि सम्मानित कांग्रेस जन व गांव वासी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि घनसाली विधानसभा से 2022 के कांग्रेस के दावेदार श्री धनीलाल शाह इन दिनों गांव गांव के भ्रमण पर हैं और लोग गांव गांव में पूर्व प्रमुख धनीलाल शाह जी का स्वागत फूल मालाओं से कर रहे हैं.