टिहरी। विश्व हिंदू परिषद टिहरी के कार्यकर्ताओं ने प्रेस वार्ता के माध्यम से टिहरी के कोटी कलोनी खांडखाल में बॉध के निकट अतिक्रमण कर बनाये गए टीन सेडो व मस्जिद रूपी ढांचे को शांति पूर्वक ढ़ग से हटवाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद कर आभार जताया।
वार्ता में विहिप ने पहाड़ों में बढ़ते जनसंख्या असंतुलन को रोकने के लिए सरकार एवं प्रशासन से बाहरी लोगों का सही तरीके से सत्यापन करने, फर्जी तरीके से बनाये गए सरकारी दस्तावेजों की जाँच करने, व इन्हें सरक्षंण देने वाले स्थानीय व राजनैतिक व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की।
रविवार को टिहरी के एक निजी होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में विहिप कार्यकर्ताओं ने 20 सालों से टिहरी खंडख़ाल में बाँध के पास अतिक्रमण कर बनाये गये टीन सेड एवं मस्जिद रूपी ढांचे जो बाँध के लिए खतरा थे, को शांतिपूर्ण ढंग से हटवाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद कर आभार प्रकट किया।
विहिप के जिला मन्त्री यशपाल सजवाण ने कहा कि टिहरी बांध की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए बाँध के ठीक ऊपर अतिक्रमण कर बनाये गये टीन सेडो व मस्जिद रूपी ढांचे को हटाना आवश्यक था।
इन टीन सेडो में हर हफ्ते बाहरी लोगों की भारी भीड़ जमा होती थी और आस पास का सामाजिक सौहार्द भी बिगड़ रहा था। इस अतिक्रमण को हटाने लिए विहिप एवं अन्य संगठन लंबे समय से लगातार शासन प्रशासन से मांग कर रहे थे, जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शांतिपूर्ण ढंग मामले का हल निकाला।
इन क्षेत्रों में लव जिहाद, लैंड जिहाद व धर्मांतरण तेजी से बढ़ रहा है। विहिप जिलाध्यक्ष सुरम तोपवाल ने कहा कि कस्बों व नगरों में विशेष समुदाय के लोगों द्वारा हर हफ़्ते भीड़ एकत्र कर उन क्षेत्रों का माहौल खराब कर रहे हैं।
विहिप कार्यकर्ताओं ने शासन व प्रशासन से बाहरी व्यक्तियों के सही ढंग से सत्यापन करने, उनके द्वारा फर्जी तरीके से बनाये गए सरकारी कागजों की जाँच करने और बाहरी लोगों को सरक्षण देने वाले स्थानीय व राजनैतिक व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की और कहा कि जनसंख्या संतुलन बिगाड़ने वालों के खिलाफ विहिप अभियान चला इन गतिविधियो में शामिल लोगों के खिलाफ कार्यवाही करेगा।