घनसाली. पहाड़ों में जीवन देव शक्तियों के अधीन है, यही कारण है कि खेती किसानी पशुओं की सुरक्षा तथा क्षेत्र की खुशहाली के लिए कई गांव के लोग समूह में लोक परंपराओं के रूप में देव पूजन व पांडव नृत्य कर देव शक्तियों की कृपा प्राप्त करते हैं. टिहरी जनपद के घनसाली विधानसभा के पट्टी बासर के 7 गांव पौनी, स्यूरा, मोलचोरी, सेम्या, खिरबेल, जखेड़ गांव तथा कंडार स्यू के ग्रामीणों ने भी लगातार सात दिन तक सामूहिक रूप से पांडव नृत्य का आयोजन कर अपने ईस्ट देवों की आराधना की, जिसका भव्य समापन कल कंडार स्यू में हुआ.
समापन अवसर पर राज्यमंत्री भागीरथी भिलंगना घाटी विकास प्राधिकरण श्री अब्बल सिंह बिष्ट, समाजसेवी दर्शनलाल आर्य, भाजयुमो के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष तेजराम सेमवाल, भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक गोविंद प्रसाद बडोनी, मण्डल अध्यक्ष प्रताप सिंह सजवाण, पूर्ण कालिक रोहित रावत, नरेश, एडवोकेट पुरषोत्तम बिष्ट, भजन सिंह रावत, महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष मीना नेगी, राजेंद्र थपलियाल, मनवर रावत, महिपाल सिंह गुसाईं, गजेंद्र सिंह राणा, जय सिंह रावत, आशुतोष बिष्ट, अभिषेक गैरोला, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, वीरेंद्र सिंह रावत, प्रधान हरीश बसलियाल, दीपक सेमवाल, विजेंद्र लाल, बचीराम सेमवाल, दशरथ, बचल सिंह रावत, देव सिंह कंडारी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अनिल चौहान, धन सिंह कंडारी, दिग्पाल नेगी, हरि सिंह कंडारी, चंदन सिंह नेगी, प्रताप सिंह कंडारी, हंस लाल चौहान, गंगा सिंह पंवार, हरीश उनियाल, जसबीर नेगी, श्रीमती सोना कंस्वाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश लाल, शिक्षक नेता चंद्रबीर नेगी, आकाश, संजय टंगवाल सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता जन प्रतिनिधिगण उपस्थित थे. पांडव नृत्य लीला के निदेशक भागवत कंस्वाल, पांडव लीला गायन भारती भाग सिंह कंडारी, पुजारी दुर्गा प्रसाद सौडियाल, विवेकानंद बसलियाल, अर्जुन के पसवा विजय प्रकाश कंस्वाल, भीम के पसवा लक्ष्मण सिंह गुसाईं, द्रोपती की पसवा श्रीमती गैणि देवी, बबरीक के पसवा शुरबीर सिंह कंडारी, नकुल के पसवा चंदन सिंह एवं सहदेव के पसवा मोहन लाल रतूड़ी के साथ अनेक पंचनाम देवताओं ने समापन अवसर पर यहां पहुंची जनता को सुफल प्रदान किया.
सातों दिन लगा रहा जनप्रतिनिधियों का तांता
इससे पूर्व कण्डारस्यूँ बासार में सात दिन तक हुए पांडव नृत्य में क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों ने पांडवों का आशीर्वाद लिया. पांडव नृत्य के दौरान घनसाली के विधायक श्री शक्तिलाल शाह ने कण्डारस्यूँ पहुंच कर पाण्डव नृत्य के भव्य एवं दिव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया. जिसमें ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवाण जी, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्री आनंद बिष्ट, बालगंगा मंडल अध्यक्ष श्री राम कुमार कठैत, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अनिल चौहान, श्री रघुवीर सजवाण जी, श्री धनपाल राणा, श्री कपिल बड़ोनी, श्री राकेश भट्ट, श्री हिम्मत सिंह राणा, श्री दरम्यान सिंह रावत, श्री विक्रम असवाल, श्री ओमप्रकाश भुजवान, श्री राजीव गुंसाई, श्री वीरपाल बिष्ट सहित भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता व ग्राम पंचायत कण्डारस्यूँ की समस्त जनता मौजूद थी.