प्रतापनगर. आज दिनांक 6-10-21 को टिहरी झील में तैराकी करने वाले श्री त्रिलोक सिंह रावत व उनके दोनों पुत्र ऋषभ रावत एवं पारसवीर रावत ग्राम मोटना प्रतापनगर टिहरी गढ़वाल को सम्मानित किया.
इन्होंने कोटी कॉलोनी से भल्डियाना तक कुल 13 किलोमीटर झील को बिना लाइफ जैकेट एवं अन्य किसी भी बिना सहायता के 13 किलोमीटर की दूरी तय है की.
आज तक किसी के द्वारा भी टिहरी झील को पार करने का साहस नहीं किया गया. विधायक प्रतापनगर द्वारा श्री त्रिलोक सिंह एवं उनके दोनों पुत्रों के इस साहसिक कार्य की सराहना की.
श्री त्रिलोक सिंह रावत 48 वर्ष ने उम्र की सभी सीमाओं को पार करते हुए झील की उक्त दूरी तय की. इनके बड़े पुत्र ऋषभ रावत की उम्र 20 साल एवं छोटे पुत्र पारस वीर रावत की उम्र 15 वर्ष है.
क्षेत्र में इस तरह के साहसिक कार्य को देखते हुए आज के अन्य युवाओं में जोश उत्पन्न हुआ है जिस से उम्मीद करते हैं कि राज्य सरकार अपने स्तर से इस प्रकार की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करेगी.
क्षेत्र में इस तरह के साहसिक खेलों को बढ़ावा मिलना चाहिए, विधायक विजय सिंह पवार द्वारा इस तरह के साहसिक खेलों को बढ़ावा देने का आश्वासन दिया.
उन्होंने कहा कि इस संबंध में राज्य सरकार भी बढ़ावा देगी. क्षेत्र में इस तरह की तमाम प्रतिभाएं छुपी हुई हैं, जिनको सवारने की कोशिश की जाएगी. जिससे क्षेत्र के अधिक से अधिक युवा इस तरह के साहसिक खेलों की ओर अग्रसर हो सके.
विधायक प्रतापनगर द्वारा श्री त्रिलोक सिंह रावत एवं दोनों पुत्रों को आर्थिक प्रोत्साहन देने की घोषणा की गई. विधायक द्वारा माननीय मुख्यमंत्री से मांग की कि राज्य स्थापना दिवस 9 नवंबर को इन प्रतिभाशाली युवाओं को सम्मानित किया जाए.
कार्यक्रम में श्री लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल ग्राम ओखला, श्री राजेंद्र सिंह रावत पूर्व ग्राम प्रधान ग्वाड, श्री रोशन रांंगड नगर पंचायत प्रतिनिधि लमगांव, श्री किशन सिंह रांगड, श्री सुंदर सिंह रावत, श्री पप्पू चौहान, पूर्व प्रधान श्री रमेश रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष आदि लोग सम्मिलित रहे।