घनसाली. विगत दो दशक से आंदोलनरत एसएसबी प्रशिक्षित स्वयं सेवक गुरिल्ला संगठन ने एक बार फिर हुंकार भरकर केंद्र सरकार व राज्य सरकार को गुरिल्लाओं की विभिन्न मांगों पर विचार करने के लिए एसडीएम घनसाली के माध्यम से ज्ञापन दिया है. एसडीएम के पेशकार केशव गैरोला को यह ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन देते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रहमानन्द डालाकोटी, जिलाध्यक्ष दिनेश गैरोला, संगठन सचिव, जगदीश सेमवाल, महाबीर सिंह रावत, सुन्दर लाल उनियाल, कुंवर सिंह तोपवाल, मंत्री प्रसाद जोशी, अरबिंद रावत, सुनीता कुमाईं, कृष्णा देवी, बैशाखी देवी आदि ने बताया कि यदि सरकार ने उनकी मांगों को अनसुना किया तो गुरिल्ला दिल्ली व देहरादून में धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे.
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री डालाकोटी ने बताया कि उतराखंड के हर जनपद का भ्रमण बैठकों में गुरिल्लों की मांगों पर अभी तक केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा कोई ठोस निर्णय न लेने पर रोष है. बैठकों में गुरिलाओं ने एक मुश्त समाधान योजना तथा 50 वर्ष से कम आयु वर्ग के गुरिलाओं को सरकारी व अर्ध सरकारी विभागों में आउट सोर्स के माध्यम से वरीयता से नियुक्ति देने की मांग की है.
2011 में हुआ था टास्क फोर्स बनाने का निर्णय
घनसाली में जिलाध्यक्ष दिनेश गैरोला की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष श्री डालाकोटी ने बताया कि वर्ष 2011 में उतराखंड के तत्कालीन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गुरिलाओं के सम्बन्ध में बैठक कर इको टास्क फोर्स बनाने का निर्णय हुआ था. इसी तरह होमगार्ड व पीआरडी के माध्यम से विभिन्न विभागों में नियुक्ति, आपदा प्रबन्धन, लोक निर्माण विभाग, कैम्पा योजना के साथ निजी सुरक्षा एजेंसियों के माध्यम गुरिलाओं को नियुक्ति देने में वरीयता देने तथा सरकारी नौकरी मेंआयु सीमा की छूट का निर्णय लेकर राज्य सरकार ने समय समय पर आदेश तो जारी किये, लेकिन गुरिलाओं की अनदेखी की गयी उनके साथ न्याय न कर छल किया जा रहा है. एसएसबी गुरिलाओं पर दर्ज मुकदमे वापिस करने तथा भारत सरकार में गुरिलाओं की मांगों के समाधान के लिए राज्य सरकार के द्वारा प्रभावी तरीके से कार्यवाही करने के लिए मुख्य मंत्री पुष्कर धामी को ज्ञापन भेजा गया.
20 हजार गुरिल्ला हैं उतराखंड में
राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रहमानन्द डालाकोटी ने बताया कि उतराखंड में एसएसबी द्वारा सत्यापित 20 हजार गुरिल्ला है. उन्होंने सभी गुरिलाओं से उनके क्षेत्र के हर पार्टी के नुमाइंदगी करने वालों को गुरिलाओं की मांगों के समर्थन कर पार्टी फॉर्म में उनकी मांगों के समाधान के लिए आवाज उठाने का आह्वान किया है.
घनसाली में आयोजित बैठक में गुरिल्ला संगठन के क्रांतिकारी सदस्य महासचिव महेशानंद सेमवाल के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त कर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता तेजराम सेमवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रहमानन्द डालाकोटी, जिला अध्यक्ष दिनेश गैरोला, संगठन सचिव जगदीश प्रसाद सेमवाल, महाबीर रावत, अरबिंद रावत, पीतांबर दत्त, सरोप सिंह, नाग चंद सिंह, बैशाखी देवी, सुलोचना कठेत, कृष्णा देवी परमार, कुंवर सिंह तोपवाल, सुंदर लाल उनियाल, मंत्री प्रसाद जोशी, सोना देवी, मनोहरी देवी, चखी देवी, शैला देवी, सुनीता कुमाइं, मगोशि देवी, इन्द्र लाल, सिद्धि लाल, इंद्रा देवी, दर्शनि देवी, बैशाकि देवी, अनीता देवी, राधिका सहित कई गुरिलाओं ने विचार व्यक्त कर उनकी मांगो को समाधान करने की मांग की है.