देहरादून. गुरुवार को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन, देहरादून में शहीद स्मारक पर पुलिस एवं अर्द्ध सैन्य बलों के शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने शहीद पुलिस जवानों के परिजनों को सम्मानित किया एवं कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की. मुख्यमंत्री श्री धामी ने ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुरस्कार धनराशि में वृद्धि किये जाने, शहीद पुलिस कर्मियों के नाम पर स्कूल/सड़क का नामकरण किये जाने, देहरादून में राज्य पुलिस संग्रहालय/मेमोरियल की स्थापना करने की घोषणा की.
उन्होंने पुलिस विभाग के प्रशिक्षण केन्द्रों में अतिथि वार्ताकारों के मानदेय में उत्तराखण्ड प्रशासनिक अकादमी नैनीताल की भाँति वृद्धि एवं 2001 बैच के पुलिस आरक्षियों को ₹4600 ग्रेड पे दिये जाने की घोषणा की. शहीदों को नमन करते हुए श्री धामी ने कहा कि अपने कर्तव्य पालन करने के दौरान प्राणों की आहुति देने वाले ये पुलिस कर्मी हम सब के लिए प्रेरणा के स्रोत है. सम्पूर्ण भारतवासी अपने शहीद पुलिस कर्मियों व अर्द्ध सैनिक बलों को हार्दिक श्रद्धांजलि देते हुए नतमस्तक है.