घनसाली. भिलंग क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सीता रावत को लेकर एक स्थानीय व्हटसेप ग्रुप में की गई टिप्पणी पर भिलंग क्षेत्र के सामाजिक प्रतिनिधियों ने विरोध जताया है. जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सीता रावत के पति युवा समाजसेवी भजन रावत ने इस टिप्पणी पर कड़ा ऐतराज जताया है और गैर जरूरी टिप्पणी करने वाले से सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की है.
राज्य महिला आयोग तक शिकायत की तैयारी
युवा नेता भजन रावत कहा कि टिहरी जनपद में सबसे अधिक मतों से जिला पंचायत सदस्य बनी श्रीमती सीता रावत को लेकर की गई टिप्पणी अपमानजनक है. उन्होंने कहा यह अपमानजनक टिप्पणी सिर्फ सीता रावत के खिलाफ नहीं, बल्कि जनपद की समस्त महिलाओं का अपमान है. युवा नेता भजन रावत ने कहा कि टिप्पणी करने वाले व्यक्ति ने महिला शक्ति का अपमान किया है, जिसके लिए राज्य महिला आयोग तक शिकायत करने की तैयारी की जा रही है.
भजन रावत ने कहा कि श्रीमती सीता रावत पर एक राजनीतिक पार्टी के ग्रुप में यह टिप्पणी की गई है और मैं इस दल के सभी पदाधिकारियों तक मौखिक आपत्ति दर्ज करा चुका हूं. भजन रावत ने कहा कि यदि टिप्पणी करने वाले ने सार्वजनिक माफी नहीं मांगी तो इस की शिकायत महिला आयोग तक की जाएगी. बताया जा रहा है कि हाल ही में खतलिंग विकास पर्यटन मेले में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि जुटे थे. इसी संबंध में व्हटसेप ग्रुप की चली चर्चा में स्थानीय जिला पंचायत प्रतिनिधि को लेकर क्षेत्र के एक जाने पहचाने व्यक्ति ने टिप्पणी कर दी. इस टिप्पणी पर भिलंग घाटी की महिलाएं व युवा सख्त नाराज हैं और संबंधित व्यक्ति से माफी मांगने की मांग की है.