घनसाली. राजकीय इंटर कालेज ठेला, नैलचामी के भटवाड़ी गांव में भटवाड़ी वॉलीबाल समिति व युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित खेल महाकुंभ का समापन हाल ही में समारोहपूर्वक हुआ. इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के सामाजिक एवं खेल प्रेमियों ने विजेता टीमों के उत्साहवधर्न के लिए यहां अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
समापन समारोह में विजेताओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया. तीन दिवसीय वॉलीबाल टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी दर्शनलाल आर्य ने विजेता टीमों को सम्मानित किया. इस अवसर पर भटवाड़ी के कैप्टन प्रदीप उनियाल व टीम सदस्य, उप विजेता टीम थापला कैप्टन सौरव गैरोला, कुलदीप बिष्ट एवं सदस्य, पुरुस्कृत टीम घनसाली के आशीष जोशी, बेस्ट वरिष्ठ खिलाड़ी हर्षपति नौटियाल, बेस्ट अंपायर रेफरी देवशीष डंगवाल, वीरेंद्र बिष्ट, मुख्य रेफरी कुशलानन्द उनियाल, बेस्ट प्लेयर शुभम गैरोला, अक्षय के साथ भटवाड़ी वॉलीबाल समिति के संरक्षक कुशलानंद उनियाल, अध्यक्ष प्रभात उनियाल, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र उनियाल, कोषाध्यक्ष प्रदीप उनियाल, सचिव विष्णु उनियाल, संचालक कैलाश नौटियाल, मीडिया प्रभारी कैलाश उनियाल, बृजमोहन गोदियाल, लाखी राम गोदियाल, सहित अनेक गण मान्य व्यक्तियों को शाल भेंट कर सम्मानित किया.
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रताप सिंह सजवान, गोविंद बडोनी, चैन सिंह गुसाईं, प्रधान सुरजन सिंह,भाजपा किसान प्रकोष्ठ के मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र थपलियाल, उपाध्यक्ष मनबर रावत, कोषाध्यक्ष महिपाल सिंह गुसाईं, देव नैथानी, संजय रिंगवान, आकाश, कृपाल सिंह राणा, ओम प्रकाश, रमेश प्रसाद उनियाल, सुमन उनियाल, दया कृष्ण उनियाल, मोहन लाल उनियाल, विजय कृष्ण नौटियाल, आशीष नौटियाल, उम्मेद सिंह राणा, रमेश गोदियाल, राकेश राणा, श्रुति प्रसाद उनियाल, गोविंद राम उनियाल, सत्येश्वर् प्रसाद गोदियाल, चिंतामणि नौटियाल, भगवती प्रसाद उनियाल शंकर, मोहन लाल उनियाल विजय थपलियाल, शांति प्रसाद उनियाल, विजेंद्र नौटियाल हिमांशु भट्ट आशाराम बडोनी, पुरुषोत्तम थपलियाल, संतोषी शोभा उनियाल सहित अनेक गण मान्य व्यक्ति व खिलाड़ी उपस्थित थे.
तीन दिवसीय वॉलीबाल टूर्नामेंट में दस टीमों ने लिया भाग
तीन दिवसीय वॉलीबाल टूर्नामेंट में दस टीमों ने भाग लिया. साथ ही युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षा दल के सौजन्य से खेल महाकुम्भ में ठेला इंटर कालेज में अंडर 14 बालक व बालिका बर्ग में कबड्डी, खो खो, लम्बी कूद, ऊंची कूद, चक्का फेंक, गोल फेंक, भाला फेंक, 100, 400, 800, 1500 मी की दौड़ के आयोजन हुए.
प्रधानाचार्य श्याम विहारी, क्रीड़ा प्रभारी राम कृष्ण तिवाड़ी, अध्यापक द्वारिका प्रसाद वरमोला, प्रतीक उनियाल, सुनील कुमार पाल, धर्म सिंह चौहान, देवेंद्र कुमार, रजनी वनियाल, रीना गुसाईं, नरेंद्र प्रसाद बडोनी, हरि सिंह पुंडीर, देवेश्वरी नौटियाल, चंद्र प्रकाश बडोनी, सरोज रौथान, ममता भंडारी, जगदीश रावत, अभिभावक संघ अध्यक्ष गोविंद सिंह राणा, हयात सिंह पंवार ने खेल कुंभ को सफल बनाने में प्रमुख भूमिका निभाई. खेल कुम्भ में इंटर कालेज घंडियाल धार, डांगी, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुण्डोली, चकरेडा, जनता हाई स्कूल थार्ती, धार गॉव, राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय चौरा, जाख, क्वी डांग, आदि के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया.