प्रशांत बैरवा विधायक होंगे टिहरी जनपद के प्रभारी
टिहरी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रभारियों की घोषणा कर दी गई है. टिहरी लोकसभा के लिए हमीरपुर हिमाचल प्रदेश के पूर्व सांसद सुरेश चंदेल को टिहरी लोकसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया है. टिहरी जनपद के लिए राजस्थान के निवाई पीपलू विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रशांत बैरवा को प्रभारी बनाए गया है.
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि नवम्बर माह में बूथ स्तरीय बीएलए और बूथ अध्यक्षों की ट्रेनिंग समाप्त होते ही अगले महीने लोकसभा और विधानसभा के प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में आ जाएंगे और क्षेत्र का गहनता के साथ दौरा कर प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया एवं 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों और बैठकों का दौर शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा उत्तराखंड की जनता परिवर्तन चाहती है और भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 2017 के चुनाव में जो झूठे वादे जनता से किये उसका जवाब उत्तराखंड की जनता देगी. 2022 में उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनेगी.