उत्तराखंड में मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ
देहरादून. केंद्रीय गृह, सहकारिता मंत्री श्रीअमित शाह, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने आज देहरादून में मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना की शुरूआत की. इस अवसर पर राज्य के 670 बहुउद्देश्यीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों (एमपैक्स) का कम्प्यूटरीकरण कार्य भी विधिवत रूप से पूर्ण किया गया साथ ही सहकारिता ट्रेनिंग सेंटर का भी उद्घाटन किया गया.
2017 में किए गए घोषणा पत्र का 85 प्रतिशत काम पूरा किया
अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने देवभूमि के लोगों को राज्य निर्माण में श्रद्धेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारीवाजपेयी जी का स्मरण कराया और कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी जी ने उत्तराखंड प्रदेश बनाया और भाजपा ही मोदी जी के नेतृत्व में प्रदेश को संवारेगी. अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार ने 2017 में किए गए घोषणा पत्र का 85 प्रतिशत काम पूरा करने का काम किया है.
कांग्रेस पर जर्बदस्त प्रहार
उन्होंने कांग्रेस पर जर्बदस्त प्रहार करते हुए कहा कि कुछ लोग जब चुनाव आता है तब आंदोलन आदि के जरिए सामने आते हैं. उन्होंने कहा कि पांच साल कांग्रेस कहां थी. कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर प्रहार करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आपके राज में डेनिस से लेकर घोटाला, घपले, भ्रष्टाचार आदि काम के पर्याय बने हैं. जबकि राज्य में भाजपा सरकार ने विकास के कार्य किए हैं. हुए गृह मंत्री अमित शाह ने हरीश रावत को चैलेंज करते हुए कहा कि मैं आपको चुनौती देता हूं कि विकास के मुद्दे पर देहरादून के किसी चौराहे पर हमारे युवा मुख्यमंत्री से हिसाब किताब करें.
शुक्रवार को छुट्टी को लेकर भी घेरा
उन्होंने हरीश रावत पर सामाजिक तुष्टीकरण को बढ़ावा देने का आरोप लगाया कि हरीश रावत ने शुक्रवार को छुट्टी, सड़कों पर नमाज पढ़ने की इजाजत देकर देवभूमि के लोगों का बांटने का काम किया है. गृह मंत्री अमित शाह ने हमारी सरकार देवभूमि के गंगाजल को दुनिया भर के श्रद्धालुओं तक पहुंचाने का काम कर रही है.
उन्होंने हरीश रावत को याद दिलाई कि आप कुछ नहीं तो अपना स्टिंग ही देख ले. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस कभी उत्तराखंड का भला नहीं कर सकती. जबकि मोदी सरकार ने कारोना से उत्तराखंड के गांव गांव बचाने के लिए काम किया है. राज्य में आक्सीजन प्लांट लगे, नए नए अस्पताल खुले और अब शत प्रतिशत टीकाकरण में भी उत्तराखंड अग्रणी राज्य बना है.
5 साल का एक और मौका भाजपा को दे जनता
गृह मंत्री अमित शाह ने वन रैंक वन पेंशन सहित केंद्र की योजनाओं के साथ ही केदारनाथ, बद्रीनाथ, आलवेदर रोड़, कर्णप्रयाग रेल लाइन आदि विकास योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने 5 सालों में 85 हजार करोड़ का काम उत्तराखंड में किया है. कांग्रेस हिसाब दे कि उसने 10 साल में उत्तराखंड के लिए कितना काम किया है. उन्होंने युवा मुख्यमंत्री पुस्कर धामी के कामों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि राज्य की जनता 5 साल का एक और मौका भाजपा को दे. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, धनसिंह रावत, प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक, पार्टी नेता रेखा वर्मा सहित मंत्रिमंडल के तमाम मंत्री व संगठन के पदाधिकारी, विधायक मौजूद रहे.
घस्यारी योजना
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री शाह ने कहा कि पिछले पौने पांच साल में प्रदेश का चहुंमुखी विकास हुआ है. युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं. घस्यारी योजना से हमारी माताओं व बहनों को काफी राहत मिलेगी. उनका बोझ कम होगा. साइंटिफिक पोष्टिक पशु चारा मिलने से गायों की दुग्ध क्षमता बढेगी जिसका फायदा इस काम में लगे लोगों को मिलेगा. इसके लिए मक्का उत्पादन को बढ़ावा देने से किसानों को भी लाभ मिलेगा.
एमपैक्स के कम्प्यूटरीकरण
एमपैक्स के कम्प्यूटरीकरण का जितना डिजीटलाईजेशन होगा, सहकारिता से जुड़े लोगों को उतनी ही अधिक सहूलियत होगी. सहकारिता मंत्रालय द्वारा देश भर की सहकारिता समितियों के पूर्ण कम्प्यूटरीकरण पर काम किया जाएगा. इसके लिए उत्तराखण्ड मॉडल का अध्ययन किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के सहकारिता आंदोलन को आगे बढ़ाया है. उनका सौभाग्य है कि वे देश के पहले सहकारिता मंत्री बने हैं. अलग से सहकारिता मंत्रालय का गठन किसानों, मजदूरों, मछुआरों और सहकारिता से जुड़े लोगों के जीवन में बडा परिवर्तन लाएगा.
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हाल ही में आई आपदा में अमित शाह जी ने प्रदेश की हर सम्भव सहायता की. उन्होंने एक अभिभावक की तरह हमारा साथ दिया. उत्तराखंड में आई आपदा में तत्परता दिखाते हुए राज्य में बचाव कार्य के लिए सेना के 3 हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराए. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना से माताओं व बहनों का जीवन आसान होगा. पशुओं के लिए पौष्टिक चारा घर पर ही उपलब्ध होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने जो घोषणा की, उनका शासनादेश भी जारी किया.