घनसाली. आज घनसाली के श्रीराम होटल में विधायक शक्तिलाल शाह ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया. दीपावली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक शक्तिलाल शाह ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए अपनी बात को आगे बढ़ाया. उन्होंने कहा, मैं 1991 से भारतीय जनता पार्टी का सदस्य हूं. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत में ही टिकट की फिराक में लगे नए लोगों को निशाना बनाया.
प्रैक्टीकल वालों को धक्का मारकर बाहर करने का समय
उन्होंने कहा कुछ लोग मात्र भाजपा का टिकट लेने के लिए प्रयास कर रहे हैं. घनसाली के ऐसे तथाकथित दावेदारों पर जोरदार प्रहार करते हुए शाह ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि हम करोड़ों रुपए देकर भाजपा का टिकट ला देंगे. विधायक शक्तिलाल शाह ने कहा कि मैंने हमेशा पार्टी को मजबूत करने का काम किया है और सिर्फ विधायक बनना ही मेरा एकमात्र विजन नहीं रहा. उन्होंने कहा हमारी पार्टी का विजन था, देश के अंदर 370 खत्म करना, हमारा विजन था देश में भव्य राममंदिर का निर्माण करना और आज कुछ लोग पार्टी को प्रयोगशाला बनाने का काम कर रहे हैं. विधायक शक्तिलाल शाह ने कहा कि इन प्रैक्टीकल वालों को तो धक्का मारकर बाहर किया जाना चाहिए. श्री शाह ने कहा कि अगर पार्टी में किसी अन्य के लिए विचार भी होता है तो मैं पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता रुकमलाल राही, हर्षलाल जैसे आम उस वरिष्ठ कार्यकर्ता का सर्मथन करूंगा, जिसने पार्टी के लिए दिल और जान से जान लगाकर काम किया है.
घनसाली विधानसभा में किए गए कार्यों को भी गिनाया
विधायक शक्तिलाल शाह ने अपने कार्यकाल में घनसाली विधानसभा में किए गए कार्यों को गिनाते हुए कहा कि क्षेत्र के प्रति मेरी जो जिम्मेदारी थी मैंने अपने कार्यकाल में उसे पूरी करने की कोशिश की. विधायक शक्तिलाल शाह ने जगदीशिला रोड, मैकोट रोड, हूंणवाली रोड, डाबसौड़ रोड सहित कई सड़कों की स्वीकृत का उल्लेख सम्मेलन में किया. विधायक ने कहा कि मैंने विधानसभा के अंदर रोड और शिक्षा पर काफी काम किया.
उन्होंने कहा मैंने 1 करोड़ 57 लाख राइका भटगांव के लिए, घनसाली बस अडडे के निर्माण के लिए 1 करोड़ 56 लाख, मंजियाड़ी रोड के लिए 36 करोड़ आदि देने का काम किया. विधायक ने कहा, मैंने ईमानदारी और बेदाग रहकर कार्य किया.
चुनाव से पहले बालगंगा महाविद्यालय का प्रांतीयकरण
विधायक शक्तिलाल शाह ने धनतेरस के शुभ अवसर पर घनसाली विधानसभावासियों को खुशी की खबर देते हुए कहा कि चुनाव से पहले बालगंगा महाविद्यालय का प्रांतीयकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा मैं भारतीय जनता पार्टी का कल भी कार्यकर्ता था और आज भी कार्यकर्ता हूं और पार्टी की मजबूती के लिए काम करूंगा. विधायक बनना मेरा मात्र ध्येय नहीं है, विधायक बनने वो लोग आते हैं जो जनता को बेवकूफ बनाने प्रयोगशाला टाइप में आते हैं.
शाह ने अपने संबोधन में किसी का नाम लिए बगैर टिकट के नाम पर भ्रमित करने वाले लोगों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने पार्टी पंडाल में मौजूद रूकमलाल राही का नाम लेते हुए कहा कि कल रूकमलाल भाई भी अगर भारतीय जनता पार्टी का सिंबल लेके आ जाते हैं तो मैं तन मन धन से पार्टी के लिए कार्य करूंगा.
उन्होंने कहा, शक्तिलाल रहे न रहे भारतीय जनता पार्टी रहनी चाहिए. हम जिम्मेदार कार्यकर्ता हैं और हर कार्यकर्ता का सम्मान मेरा कर्तव्य है. उन्होंने अपने संबोधन में अपने पिता स्व. गोबरू शाह जी का स्मरण कराते हुए कहा कि हम पार्टी की उस हिंदुत्व विचार के समर्थक रहे हैं, जिन्होंने अयोध्या में बाबरी मस्जिद की गुंबद तोड़ने के लिए आंदोलन में प्रतिभाग किया और भव्य राममंदिर के लिए कार्य किया. उन्होंने कहा हमारे कार्यकर्ता को तोड़ने का प्रयास करने वाले याद रखें कि अयोध्या में गुंबद तोड़ने के लिए मेरे पिता गोबरू शाह भी गये थे. शक्तिलाल ने अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि खतलिंग मेला राजकीय घोषित कराया.
2022 में 27000 वोट लाएंगे
उन्होंने विपक्ष के लोगों को भी कहा कि घनसाली में जो विकास कार्य हुए हैं, हम 2022 में 27000 वोट लाएंगे. विधायक शक्तिलाल शाह ने घनसाली विधानसभा के अंतर्गत 10 नवंबर को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के कार्यक्रम में भारी संख्या में आकर सफल बनाने की अपील की. अपने संबोधन के अंत में विधायक ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर कोई गलती मेरे से हुई तो क्षमा मांगता हूं. उन्होंने कहा हम पार्टी के सच्चे कार्यकर्ता हैं और हमारा देश के प्रति मजबूत विजन है.
विधायक शक्तिलाल शाह ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और राज्य के युवा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व को प्रणाम करते हुए कहा कि देश और उत्तराखंड विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है. विधायक ने सांसद राजलक्ष्मी शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भी प्रणाम करते हुए कहा कि घनसाली विधानसभा के अंदर सड़कों का जाल बिछाने का काम आप सभी के सहयोग से संभव हुआ है. इस अवसर पर सभी को दीपावली की बधाई व शुभकामनाएं दी. साथ ही सैकड़ों कार्यकर्ताओं को शाल और मठाई देकर सम्मानित किया गया. दीपावली मिलन समारोह में भिलंगना की लोकप्रिय प्रमुख श्रीमती बसुमती घनाता जी, देवप्रयाग विधानसभा की सह प्रभारी श्रीमती ममता नौटियाल, मंडल अध्यक्ष श्री राम कुमार कठैत जी, शिक्षाविद श्री सुंदर सिंह कठैत जी, श्री प्रेमलाल त्रिकोटिया जी, श्री कमलेश्वर प्रसाद जी, श्री धनपाल सिंह राणा जी, श्री विजय भट जी, श्री केदार मालध्या सहित सैकड़ों पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.