देहरादून. बुधवार को अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द वर्द्धन ने सचिवालय में गृह विभाग एवं युवा कल्याण विभाग से सम्बन्धित मा. मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की. अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि पुलिसकर्मियों को दिए जाने वाले कोविड पैकेज की धनराशि अविलम्ब लाभार्थियों के खातों में स्थानान्तरित की जाए एवं लाभार्थियों की संख्या एवं आवंटित धनराशि की सूचना मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रेषित की जाए.
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनकी विधावाओं की मासिक पेंशन/पारिवारिक पेंशन की धनराशि ₹21000 से बढ़ा कर ₹25000 कर दी गई है. उक्त धनराशि नियमित रूप से ससमय संबंधित के खाते में स्थानान्तरित किया जाना सुनिश्चित किया जाए.उन्होंने कहा कि पलायन की समस्या की रोकथाम हेतु कार्ययोजना तैयार कर प्रस्ताव 15 दिन के भीतर भारत सरकार को प्रेषित किया जाना सुनिश्चित किया जाय. साथ ही गृह विभाग द्वारा 31 दिसम्बर 2021 तक राज्य आन्दोलनकारियों के चिन्हीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए.
श्री वर्द्धन ने कहा कि राज्य आन्दोलनकारियों के आश्रितों की पति/पत्नी को भी राज्य आन्दोलनकारी की मृत्यु के पश्चात ₹3100 प्रतिमाह प्रदान किए जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. उक्त धनराशि प्रतिमाह संबंधित के खाते में नियमित रूप से स्थानान्तरित की जाए.
उन्होंने ईनामी अपराधियों की धरपपकड़ हेतु पुरूस्कार राशि में 15 दिसम्बर 2021 तक शासनादेश निर्गत किए जाने के निर्देश दिए.
साथ ही उन्होंने अपूर्ण घोषणाओं के संदर्भ में अविलम्ब प्रस्ताव प्रस्तुत कर शासनादेश निर्गत करने की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए.
श्री वर्द्धन ने युवा कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान प्रत्येक पात्र युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दल के खातों में निर्धारित धनराशि अनिवार्य रूप से 30 नवम्बर, 2021 तक स्थानान्तरित किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने राज्य के सभी 95 विकासखण्ड में एक-एक ग्राम पंचायत का चयन कर कुल 95 ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री ग्रामीण युवा फिटनेस सेन्टर खोलना सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए.