मुंबई. महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी जी ने मुंबई आतंकवादी हमलों की 13वीं बरसी के अवसर पर शुक्रवार को मुंबई में पुलिस शहीदों के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी जी के साथ महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार और अन्य मंत्रियों ने भी 26/11 के शहीदों को पुष्पांजलि देकर नमन किया. यहां एक पुलिस प्लाटून ने सलामी दी.
मुंबई पुलिस की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे, गृह मंत्री दिलीप वलसे-पाटिल, मंत्री शंभूराज देसाई, मुख्य सचिव सीताराम कुंटे ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी मौजूद थे. पुलिस शहीदों के स्मारक पर पुष्पांजलि देने पुलिस अधिकारियों, जवानों और एनएसजी कमांडो सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचार मौजूद रहे.