ऊधमसिंहनगर. गुरुवार को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रूद्रपुर गांधी मैदान में राष्ट्रीय सरस मेला-2021 का शुभारम्भ किया. मेले में आये हुए 147 स्वयं सहायता समूहों का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हुनरमंद महिला समूहों को ₹119 करोड़ का पैकेज दिया गया है.
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि जनपद ऊधमसिंह नगर के 15 क्लस्टर समूहों को ₹5 लाख रूपये प्रति क्लस्टर के रूप में ₹90 लाख की धनराशि अवमुक्त की गई है. राज्य सरकार स्वयं सहायता समूहों. ग्राम संगठनों. क्लस्टरों से जुड़ी बहनों के हित के लिए लगातार कार्य कर रही हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में समूहों का कच्चा माल बेकार हुआ या उत्पादित सामान बिक नही पाया था. उनका ब्याज देने का काम भी किया है.
विभिन्न समूहों की महिलाएं अच्छी कारीगरी कर विश्व स्तरीय उत्पाद बना रही हैं. यह सराहनीय प्रयास है. उन्होंने कहा कि #COVID19 के समय उद्योग-धन्धे. कामगारों के साथ ही सरकारों का राजस्व भी प्रभावित हुआ था. इसके बावजूद सरकार द्वारा समूहों का राहत पैकेज देने के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में भी राहत पैकेज दिया गया है. समूहों को ₹5 लाख रुपये तक का ब्याज रहित ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है.