मुंबई. भारतीय संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर (Dr. Babasaheb Bhimrao Ambedkar)
के 65वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर सोमवार को मुंबई के दादर स्थित चैत्यभूमि (Chaityabhoomi) पर राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी.
यहां आयोजित कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) ने कहा कि भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के जीवन एवं उनके कार्य से प्रेरणा लेकर सामाजिक जनजागृति पहले भी हुई है और आज भी उनके विचारों से प्रेरणा लेकर समाज जागृति की प्रक्रिया शुरू है.
इस अवसर पर महाराष्ट्र के कई मंत्री, सामाजिक प्रतिनिधि, मुंबई की महापौर आदि उपस्थित थे. कोरोना के संक्रमण को रोकने को लेकर पिछले साल की तरह इस साल भी राज्य सरकार एवं मनपा ने देशभर के अनुयायियों से चैत्यभूमि पर नहीं आने एवं ऑनलाईन प्रसारण के जरिए अभिवादन करने की अपील की थी. चैत्यभूमि पर आयोजित कार्यक्रम का दूरदर्शन व अन्य सोशल प्लेटफार्म पर सीधा प्रसारण किया गया. जिससे लोगों ने घर बैठे ही बाबासाहेब का अभिवादन किया.