देहरादून. सोमवार को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami) का सचिवालय संघ द्वारा सचिवालय प्रांगण में अभिनन्दन किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि सचिवालय सहित विभिन्न कार्मिक संगठनों से उनकी समस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में आपसी संवाद की राह प्रशस्त की गयी है.
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि पूरे प्रदेश को सचिवालय से ऊर्जा मिलती है. राज्य सरकार द्वारा लिये जाने वाले जनहित से जुड़े निर्णयों को तत्परता से लागू करने की जिम्मेदारी भी सचिवालय की होती है. उन्होंने कहा कि कार्मिकों के गोल्डन कार्ड (golden card) की विसंगतियों सहित अन्य अनेक लम्बित प्रकरणों का निस्तारण किया गया है. राज्य का मुख्य सेवक होने के साथ ही वे अपने को सचिवालय कार्मिकों का भाई व साथी भी मानते हैं, क्योकि उन्हें सचिवालय की प्रक्रियाओं को समझने में सचिवालय का भी बड़ा योगदान रहा है.
इस अवसर पर सचिवालय संघ के अध्यक्ष श्री दीपक जोशी ने कार्मिकों की विभिन्न समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया. मुख्यमंत्री श्री धामी ने कार्मिक संगठनों की विभिन्न माँगों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया.