जॉलीग्रांट. शनिवार को को SDRF वाहिनी मुख्यालय जोलीग्रांट में राज्य आपदा प्रतिवादन बल के 10वें सेनानायक के रूप में श्री मणिकांत मिश्रा (आईपीएस) ने कार्यभार ग्रहण किया. श्री मणिकांत मिश्रा (Manikant Mishra), सेनानायक SDRF इससे पहले पुलिस अधीक्षक, उत्तरकाशी के पद पर नियुक्त थे. कार्यभार ग्रहण करने के प्रथम कार्य दिवस पर श्री मणिकांत मिश्रा ने सभी अधिकारियों एवं शाखा प्रभारियों से औपचारिक परिचय के साथ-साथ कार्यों की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
उन्होंने एसडीआरएफ (SDRF) वाहिनी जोलीग्रांट का निरीक्षण के दौरान सभी शाखाओं, बैरक, मैस, स्टोर, CPC केंटीन व वाहिनी के निर्माण कार्यों का भी विस्तृत निरीक्षण किया गया. यहां 10वें सेनानायक ने निर्माण कार्यों की वस्तुस्थिति के बारे स्पष्ट जानकारी ली व निर्माण कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे वाहिनी परिसर में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों को निकट भविष्य में जल्द से जल्द आवासीय सुविधा उपलब्ध हो सके तथा नवनिर्मित कार्यालयों में सुगमतापूर्वक कार्य किया जा सके. सेनानायक श्री मिश्रा ने राज्य भर में व्यवस्थापित SDRF टीमों को रेस्क्यू कार्यों में प्राथमिकता देने के साथ ही कोविड कि तृतीय लहर के दृष्टिगत आम जनमानस में अधिक से अधिक जनजागरूकता अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया.
इससे पहले श्री नवनीत सिंह रहे सेनानायक, बनाए कई कीर्तिमान
बता दें कि इससे पहले श्री नवनीत सिंह, सेनानायक, SDRF, रहे हैं. राज्य आपदा प्रतिवादन बल के 9वें सेनानायक के रूप में श्री नवनीत सिंह (आईपीएस) ने लगभग 11 महीनों के कार्यकाल में सेनानायक के रूप में SDRF में कई महत्वपूर्ण कार्य किये गए.
चाहे रैंणी आपदा में तत्काल प्रतिवादन हो या फिर महाकुंभ का सकुशल संपादन, नवनीत सिंह जी द्वारा स्वयं प्रथम घटनास्थल पर उपस्थित रहकर समस्त कर्तव्यों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया.
कोविड-19 की द्वितीय लहर के दौरान पीड़ितों को मेडिसिन किट पहुंचाने से लेकर कोविड संक्रमित शवों के दाह संस्कार का कार्य भी नवनीत सिंह के नेतृत्व में कुशलतापूर्वक किया गया. साथ ही महाकुंभ के दौरान कोविड के दृष्टिगत चलाये गए व्यापक जनजागरूकता अभियान के माध्यम से लगभग 04 लाख से अधिक लोगों को कोविड से बचाव संबंधी जानकारी दी गयी. नवनीत सिंह के प्रयासों से वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में पुलिस कल्याणार्थ ‘सेंट्रल पुलिस कैंटीन’ का भी शुभारंभ किया गया, जिससे अनेक पुलिस परिवार लाभ उठा रहे हैं.
श्री नवनीत सिंह के कार्यकाल में SDRF द्वारा 534 रेस्क्यू कार्यो के माध्यम से 2397 लोगों के जीवन की रक्षा की है व 332 शवों को बरामद किया है. SDRF उत्तराखंड पुलिस में श्री नवनीत सिंह सेनानायक के पद पर यह प्रथम नियुक्ति थी, जबकि SDRF में चतुर्थ नियुक्ति. श्री नवनीत सिंह एक बेहतरीन पर्वतारोही भी हैं. जिनके द्वारा पूर्व में वर्ष 2015 में भागीरथी 2 एवं वर्ष 2017 में सतोपंथ शिखर का सफल आरोहण किया गया था. वर्ष 2018 में उत्तराखंड पुलिस के मिशन एवरेस्ट अभियान के दौरान मॉन्ट्रेनियिंग टीम के डिप्टी लीडर की जिम्मेदारी श्री नवनीत सिंह (तत्कालीन उपसेनानायक) SDRF को दी गयी थी. SDRF वाहिनी मुख्यालय में रहे श्री नवनीत सिंह जी अब जनपद टिहरी गढ़वाल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.