देहरादून. आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी में 70 विधानसभा क्षेत्रों से उम्मीदवारों को जल्द फाइनल किए जाने की कवायद जोरों पर है. इन दिनों कांग्रेस के दावेदार स्क्रीनिंग कमेटी के सामने अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं और कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अश्वनी पांडे की प्रेस वार्ता के अनुसार जनवरी के पहले सप्ताह में कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि अब तक कई सीटों के प्रत्याशियों का इंटरव्यू किया जा चुका है.
प्रतापनगर में विक्रम सिंह नेगी, राकेश राणा और राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली की दावेदारी
पार्टी सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार, जनपद टिहरी की प्रतापनगर, टिहरी, धनोल्टी, घनसाली मिलाकर करीब 16 लोगों ने अपनी दावेदारी स्क्रीनिंग कमेटी के सामने पेश कर दी है. इसमें प्रतापनगर विधानसभा से श्री विक्रम सिंह नेगी, जिला अध्यक्ष श्री राकेश राणा और श्री राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली ने अपनी दावेदारी रखी है. इसी प्रकार टिहरी विधानसभा सीट से श्री आकाश कृषाली, श्री नरेंद्र चंद रमोला, श्रीमती विजयलक्ष्मी थलवाल ने दावेदारी जता दी है.
घनसाली सीट पर दो महिलाओं ने भी की दावेदारी
जनपद टिहरी की आरक्षित सीट घनसाली पर श्री धनीलाल शाह, श्री भीमलाल आर्य, श्री दिनेशलाल, श्रीमती कैलाशी देवी, श्री शूरवीर लाल और हाल ही में दिवंगत हुए मकानलाल वेशरियाल की धर्मपत्नी श्रीमती एकादशी देवी ने पार्टी से टिकट मांगा है. धनोल्टी विधानसभा से पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री जोत सिंह बिष्ट, डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, श्री जोत सिंह रावत व श्री अखिलेश उनियाल ने अपनी दावेदारी जताई है.
हरिद्वार से आठ, रानीपुर से नौ ने की दावेदारी
इसी प्रकार हरिद्वार से आठ, रानीपुर से नौ लोगों की दावेदारी का समाचार है. सत्ता में आने की प्रबल दावेदार और जनता में कांग्रेस की लहर होने के कारण आगामी चुनाव में कांग्रेस में टिकट के लिए घमासान मचा है.
पौड़ी की आरक्षित सीट पर घमासान
मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस पार्टी के सांगठनिक जिला पौड़ी की तीन विधान सभा सीटों पर दावेदारों की तस्वीर साफ हो गई है. आरक्षित सीट पौड़ी से टिकट के लिए 13 दावेदारों ने आवेदन किया है. चौबट्टाखाल के लिए पार्टी को 7 आवेदन मिले हैं. जबकि श्रीनगर सीट पर सिर्फ दो आवेदन आए हैं.
पौड़ी सीट से नवल किशोर, पूर्व जिपं सदस्य तामेश्वर आर्य, जिलाध्यक्ष एनएसयूआई गौरव सागर, पूर्व जिला महामंत्री संगठन वीर प्रताप सिंह आर्य, पूर्व विधान सभा सचिव जगदीश चंद्रा, सेवानिवृत्त आईएएस सुंदरलाल मुयाल, पूर्व जिला उपाध्यक्ष विनोद दनोसी, हर्ष लाल, केशवानंद आर्य, प्रमोद मंद्रवाल, वीरबल मंडागी के साथ दो महिला प्रत्याशी पूर्व दर्जाधारी राज्यमंत्री अरुणा कुमार व कवियत्री डा. ऋतु सिंह का नाम शामिल हैं.
चौबट्टाखाल सीट पर नरेंद्र सिंह भंडारी ने बेटे के लिए मांगा टिकट
चौबट्टाखाल सीट पर पूर्व प्रत्याशी व एआईसीसी सदस्य राजपाल बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष केशर सिंह नेगी, प्रदेश सचिव कविंद्र ईष्टवाल, पूर्व शिक्षा मंत्री नरेंद्र सिंह भंडारी के बेटे दीपेंद्र भंडारी, प्रमुख बीरोंखाल राजेश कंडारी, पूर्व प्रमुख पोखड़ा सुरेंद्र सिंह रावत, पूर्व प्रमुख एकेश्वर जसपाल सिंह रावत ने दावेदारी की है.