घनसाली. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी आज घनसाली विधानसभा में पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया. मंच पर पहुंचते ही पुष्कर सिंह धामी के स्वागत में जोरदार नारों से कार्यकर्ताओं ने आकाश गुंजायमान कर दिया. इस दौरान यहां मुख्यमंत्री का भाजपा के विभिन्न मोर्चा के द्वारा स्वागत किया गया.
77 करोड़ 59 लाख की विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा घनसाली के अंतर्गत चमियाला में ₹77 करोड़ 59 लाख लागत की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के 25 वें स्थापना दिवस पर राज्य सभी क्षेत्रों में देश का अग्रणी राज्य होगा. उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक क्षेत्र में विकास का लक्ष्य निर्धारित कर कार्य कर रही है. जिसके तहत प्रत्येक विभाग को आने वाले 10 साल का रोड मैप तैयार करने को कहा गया हैं. सरकार अनुभवी लोगों से सुझाव हेतु बोधिसत्व विचार श्रृंखला चला रही है. घनसाली में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का मुख्य ध्येय कार्यों का सरलीकरण करना प्राथमिकता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो काम भिलंगना में हो सकता है वह टिहरी जिला मुख्यालय नहीं जाना चाहिए और जो कार्य जिला मुख्यालय में हो सकता है, वह सचिवालय में नहीं पहुंचना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर ऐसा कोई मामला सामने आया तो सरकार ऐसे अधिकारियों के खिलाफ जवाबदेही तय करेगी. मुख्यमंत्री ने यहां कांग्रेस पर भी हमला किया और अपनी अनेक योजनाओं का जिक्र किया. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम उत्तराखंड निर्माण के जब 25 साल हों उस समय उत्तराखंड देश के अग्रणी राज्य हो, ऐसे प्रयास भाजपा सरकार कर रही है. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि घनसाली को पिछड़ा क्षेत्र करने की जो प्रक्रिया है, वह शुरू करेंगे. उम्मीद की जा रही थी मुख्यमंत्री यहां पिछड़ा क्षेत्र बनाने का ऐलान करेंगे, लेकिन मुख्यमंत्री ने बड़े सधे अंदाज में प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन जनता को दिया. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक शक्तिलाल के कार्यों और क्षेत्र की मांगों पर सतत सक्रिय रहने के लिए सराहना की.
सैकड़ों लोग भारतीय जनता पार्टी में शामिल
इस दौरान घनसाली क्षेत्र के सैकड़ों लोग भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए. इस दौरान विधायक शक्तिलाल शाह, जिला अध्यक्ष विनोद रतूड़ी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवाण, रघुवीर सिंह सजवाण, प्रमुख बसुमती घनाता, परंबीर पंवार, ओमप्रकाश भुजवान, आनंद सिंह बिष्ट, सोहन खंडेवाल, दर्शन लाल आर्य, नरेंद्र डंगवाल सहित क्षेत्र के सभी पदाधिकारी व बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इससे पहले, अपने स्वागत संबोधन में जिला अध्यक्ष विनोद रतूड़ी ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया. रतूड़ी ने विधायक शक्तिलाल शाह के कार्यों की जमकर सराहना करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं के गांव में भी हमारी भाजपा सरकार और हमारे लोकप्रिय विधायक शक्तिलाल शाह ने सड़क पहुंचाने से लेकर अनेक विकास कार्य किए. इस दौरान विनोद रतूड़ी ने कहा कि विधायक शक्तिलाल शाह के परिवार ने वर्षों से भाजपा की सेवा की है और उनके नेतृत्व में विकास गांव तक पहुंचा है. सभा में श्रीमती सोना सजवाण जी ने भाजपा के महिला कल्याण और अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए 2022 में भाजपा के नेतृत्व में प्रचंड मतों से विजय बनाने की अपील की.
मंच पर विधायक शक्तिलाल शाह ने घनसाली आगमन पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी स्वागत किया. विधायक शक्तिलाल शाह ने अपने स्वागत संबोधन में मुख्यमंत्री से मुखातिब होकर कहा कि यहां के सीमांत क्षेत्रों के लोगों का मुख्य व्यवसाय पशुपालन, भेड़ बकरी रहा है और सरकारी नौकरी आदि में यहां की जनता पिछड़ रही है. इसलिए हमारी मांग कि घनसाली विधानसभा की अनुसूचित जाति को छोड़कर अन्य संपूर्ण जातियों को पिछड़ी जाति में घोषित करने की कृपा करेंगे. विधायक शक्तिलाल शाह ने विधानसभा में इंजीनियरिंग कालेज बनाने की पुरजोर मांग रखी. विधायक शक्तिलाल शाह ने घनसाली विधानसभा में किए गए राज्य सरकार द्वारा किए गए कामों के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया.