स्पर्श गंगा की सह-संस्थापक आरुषि निशंक (Aarushi Nishank) जल्द ही अभिनेता विशाल सिंह के साथ अपना नया गीत ‘जो तुमको झूठ लगे’ लेकर आ रही हैं. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक जी की बेटी एक्ट्रेस, पर्यावरणविद् आरुषि निशंक को सॉन्ग ‘वफा ना रास आई’ से बड़ी सफलता मिली है. आरुषि निशंक नया गीत ‘जो तुमको झूठ लगे’ लेकर आ रही हैं.
इस गीत में वह अभिनेता विशाल सिंह के साथ दिखाई देंगी. ‘जो तुमको झूठ लगे’ गीत को लेकर आरुषि ने कहा, “ये गीत लोगों को भावुक कर देगा तथा उनके दिलों को छू जाएगा. ये बेहद खूबसूरत ट्रैक है, जिसमें कई आकर्षक लोकेशन्स भी दिखाए गए हैं. ये गीत हमें अपने खोये हुए प्यार की याद दिलाएगा.” आरुषि कहती हैं कि उनके पिता उनके प्रेरणा के सबसे बड़े स्रोत है. अपने पिता से मिली सीख को लेकर वो कहती हैं, “मेरे पिता से मुझे प्रेरणा मिलती है. वो 24 घन्टे में केवल 4 घंटे सोते हैं और कहते हैं जो पल तुमने काम नहीं किया वो समझो तुमने वो पल खो दिया. मैं ऐसा नहीं करना चाहती थी. मैं दिल से एक कलाकार हूं और मुझे लगा कि कुछ ऐसा करना चाहिए जो समाज के भी काम आये. आम नेताओं की तरह राजनीतिक में न आने को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “मेरे पेरेंट्स ने कभी किसी चीज के लिए मुझपर दबाव नहीं डाला और मैंने कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने का फैसला किया. राजनीति समाज को मदद करने का एक जरिया हो सकती है और पर्यावरणविद के रूप में मैं वो काम पहले से कर रही हूं.
स्पर्श गंगा’ के जरिये गंगा की सफाई का बीड़ा उठाने वाली आरुषि कहती हैं कि राजनीति जैसे मजबूत बैकग्राउंड से आने के बावजूद उन्होंने मुंबई आकर काम पाने के लिए काफी संघर्ष किया. वो टी-सीरीज के साथ फिल्म ‘तारिणी’ से बॉलीवुड में कदम रखेंगी. इस फिल्म की घोषणा 8 मार्च 2021 को किया गई थी. इस बाबत उन्होंने कहा, “बेहद कम लोग ही ये समझ पाएंगे कि मेरे लिए इंडस्ट्री में कदम रखना बेहद मुश्किल था. मेरे पॉलिटिकल बैकग्राउंड के चलते लोग अक्सर मुझे जज करते थे. लेकिन हर मोड़ पर मैंने खुद को साबित किया कि मैं अपनी प्रतिभा के दम पर यहां तक पहुंच पाई हूं.
आरुषि निशंक ने उत्तराखंड की सैन्य पृष्ठभूमि पर आधारित गढ़वाली फिल्म मेजर निराला का भी निर्माण कर उस फिल्म में दमदार भूमिका निभाई थी, जो उत्तराखंड में ही नहीं विदेश के फिल्म महोत्सवों में भी प्रदर्शित हुई और देश में कई कला महोत्सवों में पुरस्कृत की गई. इस फिल्म में प्रसिद्ध गायक कैलाश खैर ने पहली बार गढ़वाली में गाना गाकर उत्तराखंडी फिल्म जगत में नया आयाम जोड़ा था.