मुंबई. उत्तराखंड से चुनाव बाद मुंबई लौटने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबर है. अगर आप कोरोना (COVID-19) की स्थिति का आकलन कर रहे थे तो मुंबई में कोरोना खत्म होने की कगार पर है. कह सकते हैं कि कोरोना संक्रमण से आखिरकार मुंबई मुक्त होने की ओर है.
मुंबई में कोरोना संक्रमण के मामले घट गए हैं और अब एक्टिव मरीजों की संख्या भी पहली लहर से लेकर अब तक के सबसे कम स्तर पर आ गई है. मुंबई में कल 20 फरवरी 2022 को कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1511 पर पहुंच गई है. पहली लहर के बाद से लेकर अब तक एक्टिव मरीजों की संख्या इतनी कम नहीं हुई थी.
मुंबई में अब तक कोविड की तीन लहरें आ चुकी हैं. इसमें 20 जून 2020 को सबसे ज्यादा 32867 एक्टिव मरीज थे. फिर कोविड की दूसरी लहर में 11 अप्रैल 2021 को एक्टिव मरीजों की संख्या 92464 तक पहुंच गई थी, उसके बाद जब तीसरी लहर आई तो 9 जनवरी 2022 को एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 17 हजार 437 तक पहुंच गई थी.
रविवार को राज्य में 1437 नए कोविड मरीज मिले, जबकि मुंबई में 28978 टेस्टिंग के बाद 167 नए कोविड संक्रमित मिले. इसी के साथ राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 16422 तक पहुंच गई, जिसमें से 1511 एक्टिव मरीज मुंबई में हैं. राज्य में कुल ओमिक्रॉन (omicron) मरीज की संख्या 4456 है, जिसमें से 3986 मरीज ठीक हो चुके हैं.