देहरादून. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा जीत की प्रचंड जीत की ओर अग्रसर है. उत्तराखंड राज्य निर्माण के बाद पहली बार उत्तराखंड का राजनीतिक इतिहास बदल गया. है और राजनीति से जुड़े सारे मिथक पीछे छूट गए हैं. राज्य में कई बड़े नेता पीछे चल रहे हैं, जिनमें भाजपा के मुख्यमंत्री धामी, कांग्रेस के हरीश रावत, मदन कौशिक जैसे बड़े नेता शामिल हैं. लेकिन भाजपा ने बहुमत से काफी आगे बढ़त लेते हुए 45 के करीब सीटों पर मजबूत बढ़त ले ली है. घनसाली से विधायक शक्तिलाल शाह भी सभी को पीछे छोड़ते हुए शानदार प्रर्दशन दोहराया है. टिहरी में भाजपा के किशोर उपाध्याय ने दिनेश धनै को हराते हुए जीत दर्ज की. प्रतापनगर में कांग्रेस के बिक्रम नेगी ने जीत की है. नरेंद्रनगर में भाजपा, धनोल्टी व देवप्रयाग में भाजपा का प्रर्दशन उनके कार्यकर्ताओं के लिए उत्साहजनक बना हुआ है.
शक्तिलाल शाह 20234
धनीलाल शाह 10272
भीमलाल आर्य 9038
दशर्नलाल आर्य 4651
कमलदास 1624 वोट
शूरवीर लाल 1321 वोट नोटा 721
विजय प्रकाश 48294