देहरादून. मुख्यमंत्री उत्तराखंड में पिछले दिनों से जारी राजनीतिक घमासान का पटाक्षेप हो गया है. विधायक दल की बैठक में कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ही सूबे की कमान दी गई है.
चुनाव परिणाम के बाद पुष्करसिंह धामी के खटीमा से चुनाव हारने के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई थीं और पार्टी आमाकमान और राज्य के भाजपा नेताओं की लंबे मंथन के बाद पुष्करसिंह धामी को ही राज्य में भाजपा सरकार का मुखिया बना दिया गया है.
आज सुबह प्रोटेम अध्यक्ष बंशीधर भगत की शपथ विधि के बाद सभी विधायकों ने शपथ ली और फिर शाम को केंद्रीय प्रयवेक्षकों के समक्ष विधायक दल के नेता के चयन के लिए बैठक हुई, जिसमें पुष्करसिंह धामी को एक बार फिर राज्य की कमान सौंपी गई है.