देहरादून. उत्तराखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने आज श्री टपकेश्वर महादेव मन्दिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं सुख-समृद्धि की कामना की. श्री पुष्कर सिंह धामी आज परेड ग्राउंड में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारी पार्टी ने की हैं और इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई अति विशिष्ट अतिथि शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे.