देहरादून. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami) ने आज उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. देहरादून के परेड ग्राउंड में हुए भव्य शपथ ग्रहण समारोह में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल श्री गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने 2 बजकर 37 मिनट पर श्री पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
धामी कैबिनेट में इस बार इन्हें मिला मौका
धामी कैबिनेट में इस बार चाैबटाखाल से जीते विधायक सतपाल महाराज, ऋषिकेश के विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, मसूरी के विधायक गणेश जोशी, श्रीनगर के विधायक डा. धनसिंह रावत, नरेंद्रनगर के विधायक सुबोध उनियाल, सोमेश्वर की विधायक रेखा आर्य, बागेश्वर के विधायक चंदनराम दास, सितारगंज के विधायक सौरभ बहुगुणा ने मंत्री पद के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली.
खास बातें-
- रेखा आर्य ने कुमाउंनी पारंपरिक परिधान पहनकर मंत्री पद की शपथ ली
- प्रेम अग्रवाल ने संस्कृत में शपथ ली
- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की टोपी पहनी हुई थी
इन्हें नहीं मिला मौका
धामी कैबिनेट में इस बार पूर्व मंत्री अरविंद पांडे, बंशीधर भगत, विशन चुफाल को मौका नहीं दिया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित कई गणमान्य रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री राजराध सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नडडा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटर, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, बसुंधरा राजेसिंधे, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, सांसद रमेश पोखरियाल सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे.
उत्तराखंड में पहली महिला स्पीकर बनेंगी ऋतु खंडूड़ी
मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड में पहली महिला स्पीकर के रूप में कोटद्वार की विधायक रितु खंडूरी को बनाने का निर्णय लिया गया है. भाजपा की कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी को बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है. ऋतु खंडूड़ी को उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा रहा है. पौड़ी जिले की जिस कोटद्वार विधानसभा सीट से 2012 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री रहते हुए भुवन चंद्र खंडूड़ी को हार का सामना करना पड़ा था, उसी कोटद्वार सीट पर उनकी बेटी ऋतु खंडूड़ी ने जीत दर्ज कर पिता की हार का बदला लिया है.
अब तक के मुख्यमंत्री और उनका कार्यकाल
नित्यानंद स्वामी- (9 नवंबर 2000-29 अक्तूबर 2001)
भगत सिंह कोश्यारी– (30 अक्तूबर 2001-01 मार्च 2002)
एनडी तिवारी- (02 मार्च 2002-07 मार्च 2007)
जनरल बीसी खंडूड़ी– (07 मार्च 2007-26 जून 2009)
डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक– (27 जून 2009-10 सितंबर 2011)
मेजर जनरल बीसी खंडूड़ी (सेनि)- (11 सितंबर 2011-13 मार्च 2012)
विजय बहुगुणा– (13 मार्च 2012-31 जनवरी 2014)
हरीश रावत– (01 फरवरी 2014-27 मार्च 2016)
राष्ट्रपति शासन– (27 मार्च 2016-21 अप्रैल 2016)
हरीश रावत- (21 अप्रैल 2016-22 अप्रैल 2016)
राष्ट्रपति शासन– (22 अप्रैल 2016-11 मई 2016)
हरीश रावत – (11 मई 2016-18 मार्च 2017)
त्रिवेंद्र सिंह रावत– (18 मार्च 2017-10 मार्च 2021)
तीरथ सिंह रावत– (10 मार्च 2021-04 जुलाई 2021)
पुष्कर सिंह धामी– (04 जुलाई 2021-23 मार्च 2022)
पुष्कर सिंह धामी- (23 मार्च 2022 से वर्तमान)