देहरादून. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami) ने बुधवार की शाम को टर्नर रोड क्लेमनटाउन में आयोजित सम्मान समारोह में प्रतिभाग करते हुए धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश की जनता से किए गए वादों को शीघ्र धरातल पर उतारेगी. मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में विकास की दृष्टि से प्रदेश के आने वाले 5 साल स्वर्णिम वर्ष होंगे. राज्य को विकास की दृष्टि से रजत जयन्ती वर्ष में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिये हम प्रतिबद्ध है.
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से उन्हें जनता की सेवा करने का पुनः मौका मिला है. उन्होंने कहा कि हमारे वादे के अनुसार हम यूनिफॉर्म सिविल कोड जल्द ही उत्तराखण्ड में लागू करेंगे. हमारी सरकार “विकल्प रहित संकल्प” के ध्येय वाक्य पर काम कर रही है.
देहरादून-दिल्ली की दूरी ढाई घंटे में
उन्होंने कहा कि देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर तेजी से कार्य चल रहा है, जल्द ही निर्माण कार्य पूरा होगा जिससे देहरादून से दिल्ली की दूरी महज ढाई घंटे की रह जाएगी. देहरादून हवाई अड्डे को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया गया है.
पति-पत्नी दोनों को वृद्धावस्था पेंशन
बता दें कि लगातार दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद आत्मविश्वास से भरे मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी राज्य से जुड़े फैसलों को “विकल्प रहित संकल्प” के साथ धरातल पर उतारने में जुट गए हैं. इससे पहले उन्होंने उत्तराखण्ड में पति-पत्नी दोनों को वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ मिलने का निर्देश दिया है. जिस पर शासन ने योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले लाभ को अब पात्र पति और पत्नी दोनों को देने का शासनादेश जारी कर दिया है.
वृद्धा, विधवा और दिव्यांग को अब 1400 माह पेंशन
इसके साथ ही वृद्धा, विधवा और दिव्यांग को प्रति माह मिलने वाली ₹1200 की पेंशन को बढ़ाकर ₹1400/माह कर दिया गया है. मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि वृद्धजनों के हित में लिए गए इस निर्णय से प्रदेश के हज़ारों परिवार के पात्र वृद्ध दम्पतियों को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार “विकल्प रहित संकल्प” के ध्येय वाक्य पर काम कर रही है. सरकार की प्राथमिकता है कि जो घोषणा पूर्व में की गई हैं उनका शासनादेश भी समय से किया जाए.