टिहरी. पिछले दो वर्षों से वैश्विक महामारी कोविड के कारण सुस्त पड़ी चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) का शुभारंभ इस वर्ष अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर 3 मई 2022 को हो रहा है. अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ “चारधाम यात्रा-2022” (Chardham Yatra-2022) शुरू हो जाएगी. अब कोरोना के प्रकोप से निजात मिलने के बाद उत्तराखंड में चारधाम यात्रा-2022 को शासन-प्रशासन स्तर पर तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई हैं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने सरकार की ओर से चारधाम यात्रा में सभी श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि सरकार की ओर से चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया गया है.
टिहरी पुलिस द्वारा तैयारियां जोरों पर
आगामी चारधाम यात्रा के सकुशल व सफलतापूर्वक संचालन हेतु उत्तराखंड पुलिस द्वारा भी पुख्ता तैयारियां की जा रही हैं. 03 मई को यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो जाएगा. इससे पहले उत्तराखंड पुलिस अपने अपने जनपदों में सुरक्षा, ट्रैफिक आदि की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटी है.
इसी कड़ी में जनपद टिहरी पुलिस द्वारा विगत माह आयोजित अपराध गोष्ठी में SSP टिहरी श्री नवनीत सिंह भुल्लर ने समस्त थाना प्रभारियों सहित पुलिस अधिकारियों को चारधाम यात्रा के सकुशल व सफलतापूर्वक संचालन हेतु तैयारियां करने हेतु निर्देशित किया गया था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा चारधाम यात्रा मार्गों पर यातायात सुरक्षा संबंधी साइन बोर्डों/बैरियरो की स्थापना करते हुए पर्यटन पुलिस केंद्रों की मरम्मत/सौंदर्यीकरण किया जा रहा है.