दुबई. उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार को दुबई में आयोजित चार दिवसीय अरेबियन ट्रैवल मार्केट (Arabian Travel Market) (एटीएम) का शुभारंभ किया.
09 से 12 मई तक आयोजित होने वाले एटीएम के पहले दिन सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) ने उत्तराखंड पर्यटन (Uttarakhand Tourism) के पवेलियन के साथ-साथ मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और इंडिया टूरिज्म पवेलियन का शुभारंभ किया. इस मौके पर उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री महाराज ने एटीएम में लगे उत्तराखण्ड समेत विभिन्न राज्यों के स्टॉलों का अवलोकन भी किया.
इस अवसर पर उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री बताया कि उत्तराखण्ड साहसिक खेलों का खजाना है. ऐसे में उत्तराखण्ड साहसिक पर्यटन गतिविधियों का केंद्र बन रहा है. उन्होंने उत्तराखंड प्रदेश में साहसिक खेलों की संभावनाओं और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार की ओर से प्रति वर्ष उत्तराखण्ड एडवेंचर फेस्ट जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी. उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने दुबई समेत दुनिया भर में बसने वाले भारतीय मूल के लोगों से अपील करते हुए कि एक बार उत्तराखण्ड अवश्य आएं और यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का अवश्य आनंद लें. राज्य के चहुंमुखी विकास हेतु हम संकल्पबद्ध हैं.