चमोली. चारधाम यात्रा प्रारम्भ होते ही हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु श्री बद्रीनाथ धाम दर्शन हेतु आ रहे हैं. राज्य सरकार द्वारा चारों धामों में एक दिन में आने वाले दर्शनार्थियों की संख्या सीमित की गई है, साथ ही चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को बिना रजिस्ट्रेशन चारधाम यात्रा (chardhamyatra2022) पर आने की अनुमति नहीं है.
श्री बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) में आने वाले श्रद्धालुओं को वहाँ पहुँचने पर किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा जनपद के प्रवेश बैरियरों पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को सख्त चैकिंग के निर्देश दिये गए हैं.
उक्त आदेश के अनुपालन में पुलिस उपाधीक्षक यातायात सुश्री नताशा सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद के प्रवेश बैरियर गौचर एवं मण्डल बैरियर पर चैकिग लगातार जारी है. इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग श्री अमित कुमार द्वारा गौचर बैरियर एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात द्वारा मण्डल बैरियर पर नियुक्त रहकर सभी यात्रा वाहनों को रोककर यात्रियों के रजिस्ट्रेशन चैक किए गए साथ ही यातायात नियमों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया.
उत्तराखंड की चमोली पुलिस (chamolipolice) ने चारधाम यात्रा पर आने वाले दर्शनार्थियों से अनुरोध है किया कि यात्रा पर आने से पूर्व registrationandtouristcare.uk.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं.