टिहरी. पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा जनपद टिहरी पुलिस को निर्देशित किए जाने के बाद जनपद टिहरी में प्रवेश करने वाले चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) पर आने वाले यात्रियों की सुविधा एवं यात्रा को सुगम बनाये जाने के लिए श्रद्धालुओं को एसडीआरएफ की सहायता से ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन (Offline registration) की सुविधा उपलब्ध करायी गई है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी द्वारा गुरुवार से चौकी ब्यासी/भद्रकाली (Bhadrakali) पर एसडीआरएफ (SDRF Uttarakhand) की दो टीमों को नियुक्त कर ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्रारम्भ की गयी है, जिसके माध्यम से चारधाम यात्रा पर आने वाले वाहनों/व्यक्तियों की संख्या, ड्राईवरों का नाम/पता एवं मो.नं. आदि सूचनाओं का संकलन किया जा रहा है. श्री बद्रीनाथ (Badrinath) एवं श्री केदारनाथ (Kedarnath) धाम जाने वाले श्रद्धालुओं हेतु चौकी ब्यासी पर ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन हेतु काउण्टर स्थापित किया गया है, जिसमें प्रतिदिन अधिकतम 2000 यात्रियों का ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन किया जायेगा.
गंगोत्री (Gangotri) एवं यमुनोत्री (Yamunotri) धाम जाने वाले यात्रियों हेतु चौकी भद्रकाली पर ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन हेतु काउण्टर स्थापित किया गया हैं, जिसमें प्रतिदिन अधिकतम 1000 यात्रियों का ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन हेतु नियत अधिकतम संख्या से अधिक यात्रियों के चारधाम यात्रा पर पहुंचने पर उक्त यात्रियों को अग्रिम तिथि का ऑफलाईन पास प्रदान कर नियत तिथि पर ही चारधाम यात्रा हेतु रवाना किया जायेगा.