पौड़ी. शुक्रवार दिनांक 27 मई को राठ महाविद्यालय पैठाणी (पौड़ी गढ़वाल) में ‘पुरातन छात्र सम्मेलन’ के दूसरे संस्करण का भव्य आयोजन किया गया. जिसमें महाविद्यालय के अनेक पूर्व छात्रों ने प्रतिभाग किया.
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के संस्थापक श्री गणेश गोदियाल, प्राचार्य डॉ. जितेन्द्र नेगी तथा प्रबंधक दौलतराम पोखरियाल के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया. इस दौरान B.Ed..B.P.Ed. और B.A. के शिक्षार्थी-प्रशिक्षाणर्थियों द्वारा अनेक शानदार कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के माध्यम से विभिन्न लोक-संस्कृतियों के रंग बिखेरे गए.
कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय से दीक्षित होकर विभिन्न सेवा क्षेत्रों में कार्यरत अनेक पूर्व छात्रों ने अपने महाविद्यालयी शैक्षिक समयावधि के दौरान के खट्टे-मीठे, मनोरंजक अनुभव साझा किए तथा अपने सभी गुरुजनों का आभार व्यक्त किया.
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति द्वारा पुरातन छात्र समिति का पुनर्गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से नवीन ममगांईं को अध्यक्ष, मुकेश कुमार को उपाध्यक्ष, मनोज रमोला को सचिव तथा गिरीश चंद्र नौडियाल को कोषाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया.
नवीन कार्यकारिणी ने आगामी समय में इस कार्यक्रम को और भव्य और शानदार तरीके से आयोजित करने का संकल्प व्यक्त किया. पूर्व छात्रों ने कार्यक्रम में आमंत्रण एवं शानदार मेजबानी के लिए संपूर्ण महाविद्यालय परिवार का आभार जताया.