देहरादून. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का चंपावत (Champawat ByElection) उपचुनाव में ऐतिहासिक विजय के बाद देहरादून पहुंचने पर रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम जनता द्वारा भव्य स्वागत किया गया. प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री श्री प्रेम चंद अग्रवाल, श्री सुबोध उनियाल, डॉ. धन सिंह रावत , चंदन राम दास, श्री सौरभ बहुगुणा, पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, श्री नरेश बंसल, मनोनीत राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी आदि ने उनका स्वागत किया.
जन अपेक्षाओं के अनुरूप समग्र विकास ही उनका लक्ष्य
मुख्यमंत्री श्री धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि चंपावत उपचुनाव की बड़ी जीत ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी भी दी है. उनका हर पल प्रदेश की जनता की सेवा के लिए समर्पित है. राज्य वासियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का उनका सतत् प्रयास रहेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की देवतुल्य जनता ने प्रदेश में एक दल की दुबारा सरकार न बनाने के मिथक को तोड़ा है. इसके लिये भी वे प्रदेश की जनता के आभारी हैं.
इस चुनाव में सबकी भावनायें जुड़ी थी. यह हम सबका सामूहिक चुनाव था, जिसमें सभी ने अपनी जिम्मेदारी निभाई. उन्होंने कहा कि सैनिक पुत्र होने तथा साधारण परिवेश में पला बढ़ा होने के नाते वे प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की समस्याओं से परिचित हैं. हर क्षेत्र का पूरे मनोयोग एवं समर्पित भाव से जन अपेक्षाओं के अनुरूप समग्र विकास ही उनका लक्ष्य रहेगा.
उत्तराखण्ड 2025 तक देश के अग्रणी एवं श्रेष्ठ राज्य
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड 2025 तक देश के अग्रणी एवं श्रेष्ठ राज्य के रूप में पहचान बनाये, यह उनका प्रयास रहेगा. अपने अथक प्रयासों और परिश्रम के साथ सबके सहयोग से हम इस दिशा में सफल होंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना Corona का प्रभाव कम होने के बाद प्रदेश के चारधाम CharDham में भारी संख्या में तीर्थयात्री एवं पर्यटक आ रहे हैं. सबकी यात्रा सुखद, सुगम एवं सुरक्षित हो, इसके लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे है. श्रद्धालुओं को असुविधा न हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं.
उन्होंने इस ऐतिहासिक जीत के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन ने उन्हें इतना सौभाग्यशाली बनाया कि आज वह समस्त उत्तराखण्ड के स्नेह व आशीर्वाद का पात्र बने हैं. मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि यह उपचुनाव राज्य निर्माण के लिये अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों की आशाओं को पूर्ण करने, प्रदेश की सम्मानित जनता के हर स्वप्न को सच करने व प्रगति का स्वर्णिम अध्याय लिखे जाने के लक्ष्य को पूर्ण करने की प्रेरणा प्रदान करने वाला भी बनेगा. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, विधायक एवं भाजपा अध्यक्ष श्री मदन कौशिक, विधायक श्री खजान दास, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.