रामनगर. सोमवार को शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत (Education Minister Dr. Dhansingh Rawat) की उपस्थिति में उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर (Uttarakhand School Education Council Ramnagar) द्वारा उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम (Uttarakhand Board Exams Result) घोषित किये गए.
कुल 77.47 प्रतिशत रहा परीक्षाफल
उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल परीक्षा-2022 (High School Exam-2022) में 1,27,895 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें से 99,091 परीक्षार्थी उर्त्तीण हुये और कुल परीक्षाफल 77.47 प्रतिशत रहा. जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.12 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.06 रहा. प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठाता सूची में सुभाष इण्टर कालेज थौलधार टिहरी गढ़वाल (Subhash Inter College Tholdhar Tehri Garhwal) के छात्र मुकुल सिलस्वाल (Mukul Silswal) ने हाईस्कूल परीक्षा में कुल 500 अंक में से 495 प्राप्त कर 99.00 प्रतिशत अंकों के साथ सर्वोच्च स्थान हासिल किया.
हाईस्कूल परीक्षा की संयुक्त श्रेष्ठाता सूची में सुमन ग्रामर एस.एस.एस. ब्रह्मखाल, उत्तरकाशी (Suman Grammar S.S.S. Brahmakhal, Uttarkashi) के छात्र आयुष अवस्थी (Ayush Awasthi) एवं सुभाष इण्टर कॉलेज, थौलधार टिहरी गढ़वाल (Suman Grammar S.S.S. Brahmakhal, Uttarkashi) के छात्र आयुष जुयाल (ayush juyal) ने हाईस्कूल परीक्षा में 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि विवेकानन्द वी.एम.आई.सी. मण्डलसेरा, बागेश्वर की छात्रा रबीना कोरंगा ने कुल 98.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया.
हाईस्कूल परीक्षा-2022 में बागेश्वर प्रथम स्थान पर
प्रदेश की हाईस्कूल परीक्षा-2022 में जनपद बागेश्वर 87.05 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ प्रथम स्थान पर रहा. इसी तरह इण्टरमीडिएट परीक्षा-2022 में 1,11,688 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 92,296 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए और कुल परीक्षाफल 82.63 प्रतिशत रहा. जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 79.74 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.38 रहा.
प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में एस.वी.एस.आई.सी. मायापुर, हरिद्वार की छात्रा कु. दीया राजपूत (Diya Rajput) ने इण्टरमीडिएट में कुल 500 में से 485 अंक प्राप्त कर 97 प्रतिशत अंकों के साथ सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया. जबकि एस.पी.वी.एम.आई.सी. गोपेश्वर, चमोली के छात्र अंशुल बहुगुणा ने कुल 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया. आर.एल.एस. चौहान एस.वी.एम.आई.सी. जसपुर, उधम सिंह नगर की छात्रा दृष्टि चौहान एवं विवेकानन्द वी.एम.आई.सी. मण्डलसेरा, बागेश्वर के छात्र सुमित सिंह मेहता ने कुल 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया.
इण्टरमीडिएट परीक्षा में रूद्रप्रयाग प्रथम स्थान पर
प्रदेश की इण्टरमीडिएट परीक्षा-2022 (Intermediate Exam-2022) में जनपद रूद्रप्रयाग 91.90 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ प्रथम स्थान पर रहा. इस अवसद पर परीक्षा परिणाम का ऐलान करते हुए डॉ. धनसिंह रावत ने कहा कि मुझे खुशी है कि कई जगहों पर हमारे विद्यार्थियों ने उम्मीदों से बढ़कर प्रदर्शन किया. डॉ. धनसिंह रावत ने सभी सफल छात्र छात्राओं व उनके अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने दी बधाई
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में सफल हुए छात्र-छात्राओं को बधाई दी है एवं सभी की उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. मुख्यमंत्री श्री धामी ने विद्यालयी परीक्षा आयोजन से जुड़े अध्यापकों व कार्मिकों को भी बधाई दी है. मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि 12वीं की परीक्षा में सफल हुए छात्र उच्च शिक्षण संस्थानों का हिस्सा बनकर देश व समाज की सेवा करेंगे. जिन छात्रों का परीक्षा परिणाम उनकी आशा के अनुकूल नहीं रहा वे हताश एवं निराश न हो बल्कि दुगने उत्साह के साथ आगामी परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं.
परीक्षार्थी परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in व www.uaresults.nic.in
पर रिजल्ट देख सकते हैं.