टिहरी. आज रविवार को एसआरटी कैंपस बादशाहीथौल टिहरी गढ़वाल (srt campus badshahithaul tehri garhwal) में 31 बटालियन एनसीसी हरिद्वार, ग्रुप रुडकी द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत उत्तराखंड एवं गुजरात निदेशालय का संयुक्त कैम्प का शुभारंभ कैम्प कमांडेंट ब्रिगेडियर के. वेणुगोपाल सेना मेडल द्वारा किया गया.
कैंप में नैनीताल ग्रुप देहरादून ग्रुप एवं रुड़की ग्रुप के साथ-साथ गुजरात निदेशालय के विभिन्न विद्यालयों के 600 से अधिक कैडिटों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है. इस दौरान कैडेटों को एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों से अवगत करवाया जाएगा, साथ ही एनसीसी की फायरिंग, ड्रिल, मैपिंग आदि गतिविधियों का आगामी 12 दिनों तक प्रशिक्षण दिया जायेगा.
कैम्प शुभारंभ के इस अवसर पर डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल डी.एस. सिकरवार, एडम आफिसर कर्नल डी.बी.राणा, मेजर सरिता परिहार, कैप्टन सुशील रावत लेफ्टिनेंट रविंद्र कुमार ऑफिसर हेमन्त पैन्यूली, सूबेदार मेजर एच.बी गुरंग, सूबेदार आर.बी. गुरंग, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संतोष भट्ट, आफिसर हेमन्त पैन्यूली और कैंप से जुड़े पी.आई. स्टाफ और सिविल स्टाफ, 31बटालियन के मौजूद रहे.