देहरादून. जनरल टिकट लेकर ट्रेन में सफ़र करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबर है. कोविड काल के दौरान संक्रमण से बचाव के लिए रेलवे की ओर से जनरल बोगियों में भी टिकट आरक्षित करने का प्रावधान किया गया था. लगभग ढाई साल तक गांव जाने-आने की ट्रेनों में जनरल डिब्बों (general coach) में भी यात्रा करने के लिए टिकट आरक्षित करना पड़ता था, लेकिन अब रेलवे ने उस नियम को हटाकर यात्रियों के लिए पहले जैसी व्यवस्था बाहल कर दी है. अब किसी भी ट्रेन में जनरल कोच में यात्रा करने के लिए टिकट आरक्षित नहीं कराना पड़ेगा और पहले जैसे जनरल टिकट (general ticket) खरीदकर यात्रा की जा सकेगी.
कोरोना काल में ट्रेनों का परिचालन तो शुरू किया गया था लेकिन तब इसमें जनरल कोच (अनारक्षित) का रिजर्वेशन करने की व्यवस्था थी. कोरोना काल में ट्रेनों के बंद जनरल टिकट अब पुनः मिलने लगेगा. सभी रेलवे जोन को बोर्ड ने एक आदेश जारी कर 30 जून से जनरल बोगी में अनारक्षित टिकट जारी किए जाने का निर्देश दिया है. 29 जून के बाद जनरल बोगी में सफर करने के लिए अब आरक्षित टिकट नहीं लेना पड़ेगा.
जनरल बोगी में सफ़र करने के लिए एक तरफ जहां टिकट रिजर्वेशन कराना होता था, वहीं इसके लिए यात्रियों को 15 रुपए अतिरिक्त देने पड़ते थे. लेकिन अब फिर से सीधे जनरल टिकट लेकर यात्रा करने की सुविधा मिल जाएगी. 30 जून से पुरानी व्यवस्था बहाल हो जाएगी और यात्रियों के 15 रुपए भी बचेंगे. काफी दिनों से मांग उठ रही थी कि एक्सप्रेस ट्रेनों के जनरल कोच में यात्रा करने के लिए आरक्षण की बाध्यता हटाई जाए. इस पर रेलवे बोर्ड स्तर पर यह निर्णय लिया गया.