काठगोदाम. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami) की अध्यक्षता में गुरुवार को सर्किट हाउस, काठगोदाम में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मण्डलीय अधिकारियों को योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु सरलीकरण, समाधान व निस्तारण और संतुष्टि के मंत्र पर कार्य करने के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर सख़्ती कर न्यूनतम 03 वर्ष के लिए डिबार्ड किए जाने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ से पेयजल निगम के सक्षम अधिकारी के बैठक में उपस्थित न होने पर स्पष्टीकरण तलब किया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मानसखंड विकासमाला योजना (Manaskhand Vikasmala Yojana) के तहत कुँमांऊ के 42 मंदिर विकसित होंगे. उन्होंने कहा कि आपदा के लिहाज़ से समस्त अधिकारी सतर्क व अलर्ट रहें. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को माननीय प्रधानमंत्री की कर्मयोगी अवधारणा के तहत कार्य करने के निर्देश दिए.
बैठक में विधायक एवं पूर्व मंत्री बंशीधर भगत, सरिता आर्या, दीवान सिंह बिष्ट, रामसिंह कैडा, डॉ. मोहन बिष्ट, मेयर डॉ. जोगेन्दर रौतेला, आयुक्त दीपक रावत, डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे समेत समस्त मण्डलीय अधिकारी उपस्थित थे.