घनसाली. बद्री प्रसाद अन्थवाल जी के अथक प्रयासों से रविवार को मंज्याड़ी स्पोर्ट्स क्लब में भिलंगना मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मिनी मैराथन का शुभारंभ घनसाली के विधायक शक्ति लाल शाह (MLA Shakti Lal Shah), विकासखंड की प्रमुख बसुमती घानाता (Basumati Ghanata), जेष्ठ प्रमुख राजेंद्र गुसाई, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष आनंद बिष्ट (Anand Bisht) और भारतीय जनता पार्टी के हुलानाखाल मंडल के मंडल अध्यक्ष दिनेश गुसाई जी ने हरी झंडी दिखाकर किया.
मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में 200 से ऊपर प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया. बालक प्रथम वर्ग 10 से 14 साल 2:5 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता में 52 बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिसमें प्रथम स्थान अनुज (9 मिनट 36 सेकंड), द्वितीय स्थान आयुष बडोनी (9 मिनट 50 सेकंड) व तृतीय स्थान अमन पवार (9 मिनट 58 सेकंड) ने प्राप्त किया. बालक द्वितीय वर्ग 15 से 22 साल में 120 बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 5 किलो मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महेश गहरवार (17 मिनट 30 सेकंड), द्वितीय स्थान प्रवेश (17 मिनट 39 सेकंड) व तृतीय स्थान विपिन (17 मिनट 42 सेकंड) ने प्राप्त किया. बालिका वर्ग 10 से 22 साल 2 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता में 58 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया. जिसमें प्रथम स्थान अनीता नेगी (9 मिनट 34 सेकंड), द्वितीय स्थान अंजलि (9 मिनट 53 सेकंड) व तृतीय स्थान वंदना (10 मिनट 3 सेकंड) ने प्राप्त किया. सभी बच्चों ने मैराथन दौड़ में बड़े जोश के साथ प्रतिभाग किया. सभी विजेताओं को नकद व सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
पूर्व सैनिक चंद्रमोहन नौटियाल के कैंप का जलबा
इस प्रतियोगिता में प्रथम 10 स्थान ज्यादातर उन बच्चों ने प्राप्त किया जो निरंतर पूर्व सैनिक व कनिष्ठ उप प्रमुख भिलंगना चंद्रमोहन नौटियाल (Chandramohan Nautiyal) के मार्गदर्शन में सेना में जाने की तैयारी कर रहे हैं. बता दें कि पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष चंद्रमोहन नौटियाल जी क्षेत्र के बच्चों के लिए लंबे समय से निशुल्क फिजिकल और लिखित परीक्षा की ट्रेनिंग के साथ सेना, पुलिस में भर्ती पूर्व ट्रेनिंग दे रहे हैं, जिनमें कई युवा पुलिस भर्ती और सेना की भर्तियों में भर्ती हो रहे हैं. भारतीय सेना में सेवा के दौरान मिले अनुभव को चंद्रमोहन नौटियाल क्षेत्र के युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए साझा कर रहे हैं, जिसकी क्षेत्रवासियों द्वारा सराहना की जा रही है.