चंद्रेश नाथ रावल
घनसाली. देशभर में आज मानसून की तूफानी बारिश ने कहर बरपा रखा है. उत्तराखंड की बात करें तो समूचे उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. रुद्रप्रयाग, चमोली जनपदों में बारिश से पहाड़ों के दरकने के समाचार हैं.
वहीं टिहरी जनपद के घनसाली विधानसभा क्षेत्र के पिनस्वाड़ क्षेत्र को जाने वाली रोड के धर्मगंगा में समा जाने से यह क्षेत्र संपर्क से कट गया है. बीती रात से जारी भारी बारिश से बुढ़ाकेदार अगुंडा कोटी उर्नी पिंसवाड मोटर मार्ग पूर्ण रूप से बंद है.
यहां से आज सुबह सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रेश नाथ रावल ने एक वीडियो जारी कर इस मोटर मार्ग के छतिग्रस्त होने की सूचना दी है. चंद्रेश रावल ने बताया कि पिनस्वाड़ मार्ग पूरी तरह कई जगह ध्वस्त हो गया है और धर्मगंगा का पानी बुढ़ा केदार बस्ती की ओर बढ़ रहा है. बता दें कि यह क्षेत्र आपदा की दृष्टि से संवेदनशील बूढ़ाकेदार क्षेत्र में बारिश से लोग सहमे हुए हैं.