देहरादून. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami) ने आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा आज 15 जुलाई से चलाए जाने वाले 75 दिन के मुफ़्त वैक्सीनेशन अभियान (free vaccination campaign) के दौरान, प्रदेश के सभी नागरिकों जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है, से नजदीकी सरकारी केंद्रों पर मुफ़्त प्रिकॉशन डोज (FREE PRECAUTION DOSE) लगवाने की अपील की है.
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि कोविड (COVID19) महामारी के विरूद्ध लड़ाई में वैक्सीनेशन ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है, सभी पात्र प्रदेशवासी कोविड प्रिकॉशन डोज (PRECAUTION DOSE) अवश्य लगवाएं और अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करें. उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में हमने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में कोरोना महामारी का डटकर मुकाबला किया. उनके नेतृत्व में भारत में कोविड वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया गया, साथ ही मानवता का परिचय देते हुए दुनिया भर में वैक्सीन बांटने का कार्य भी किया गया.