देहरादून. रविवार को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह (Union Home Minister Shri Amit Shah) की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा (HarGharTiranga) अभियान पर आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रतिभाग किया. इस दौरान केंद्रीय संस्कृति मंत्री श्री किशन रेड्डी, राज्यों के राज्यपाल, उप राज्यपाल व मुख्यमंत्रीगण मौजूद रहे.
केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने कहा कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम ‘हर घर तिरंगा’ में जनसहभागिता सबसे जरूरी है. आजादी का अमृत महोत्सव (AzadikaamritMahotsav) के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक देश भर में यह अभियान संचालित किया जाएगा. केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इसके लिये केंद्रीय सरकार व सभी राज्य सरकारों को मिलकर काम करना है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद मुख्यमंत्री श्री धामी (Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami) ने अधिकारियों को ‘हर घर तिरंगा अभियान’ की तैयारी पूरी गम्भीरता व सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पहल पर देश की आजादी के 75वीं वर्षगांठ को आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka amritMahotsav) के रूप में मनाया जा रहा है. हर घर तिरंगा अभियान में हमारे गैलेन्ट्री अवार्ड विजेताओं को शामिल किया जाए.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 20 लाख घरों में तिरंगा लोगों द्वारा स्वयं लगाया जाना है. इतने बड़े स्तर पर जन सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए. खास तौर पर सोशल मीडिया व सभी सरकारी वेबसाइट व सोशल मीडिया हैण्डल का प्रयोग किया जाए. प्रदेश में हर घर तिरंगा अभियान की विस्तृत रूपरेखा बनाकर तैयारियां शुरू की जाएं. स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके परिवार जनों, स्वयं सेवी संस्थाओं को भी कार्यक्रम में शामिल किया जाए. कांवड़ यात्रियों को भी तिरंगा के लिए प्रेरित किया जाए.