मुंबई. गढ़वाल भ्रातृ मंडल, मुंबई द्वारा उत्तराखंड का लोक पर्व हरेला मुंबई में भी हर्षोल्लास से मनाया गया. इसका आयोजन स्थानीय संस्था उत्तरांचल समाज चारकोप गोराई के सहयोग से चारकोप सेक्टर – 8 के श्री दत्त गुरु ( संघर्ष ) उद्यान में पारंपरिक ढंग से वृक्षारोपरण कर मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती पुष्पा बहुगुणा के नेतृत्व में उत्तरांचल समाज चारकोप गोराई की भजन मंडली द्वारा देवी देवताओं को कीर्तन के माध्यम से आव्हान करके किया गया.
समारोह में श्री विनोद गुप्त – भोजपुरी और उत्तराखंड फिल्म अवार्ड के अध्यक्ष, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ. राजेश्वर उनियाल, समाज सेवक श्री धर्मानंद रतूड़ी ‘जी महाराज’, श्री शरद साटम, श्री महेश राउत व श्री सुमेश आमरे अतिथि के रूप में उपस्थित थे. पूर्व मिसेज उत्तराखंड श्रीमती प्रवृत्ति चंद, श्री सुरेंद्र भट्ट, श्री चंद्रकांत कंडवाल, सुश्री देविका नेगी व कुमारी मानसी द्विवेदी के इस अवसर पर रंगारंग प्रस्तुति दी. मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रमेश बलोदी, वर्तमान उपाध्यक्ष श्री गणेश नौटियाल, श्री मोर सिंह नेगी, सह सचिव एडवोकेट आशुतोष रतूड़ी, कोषाध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम नेगी, सांस्कृतिक सचिव श्रीमती एडवोकेट सरोज ममगाई थपलियाल, क्रीड़ा सचिव श्री दीपक जोशी, कार्यकारणी सदस्य श्री राम सिंह घटाल आदि ने पुष्प गुच्छ देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया.
हरेला पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तरांचल मित्र मंडल के महासचिव श्री सुरेंद्र भट्ट, समन्वय संकल्प साहित्यिक संस्था के प्रमुख श्री अनिरुद्ध पांडे, स्व. श्रीमती सुशीला पंत एवम स्व. पुरुषोत्तम स्मृति न्यास की प्रमुख श्रीमती मंजुला कुकरेती, श्री धर्मेंद्र बड़ोला, श्री सुदेश कुकरेती, श्री देवेंद्र काला, श्री रंजन चमोली, श्री जय दत्त पांडे, श्री दिलीप नेगी, श्री सुनील नौडियाल, श्री अनिल भट्ट, श्री ललित बलोदी, श्रीमती यशोदा रावत व श्रीमती भंडारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री जमन सिंह बिष्ट, श्री दीपक जोशी, श्री सुमेश आमरे, श्री पुरुषोत्तम नेगी, श्री जय कृत नेगी आदि का विशेष योगदान रहा. कार्यक्रम का सफल संचालन श्री जमन सिंह बिष्ट ने किया. मंडल के अध्यक्ष श्री रमण मोहन कुकरेती ने सभी का स्वागत किया. महासचिव श्री मनोज द्विवेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया.