(सौजन्य से प्रकाश आर्य * )
पुणे. जाने माने शेफ प्रकाश आर्य की पौत्री (नातिन) निहारिका का जन्मदिन मंगलवार को धूमधाम के साथ डेकन जिमखना पुणे के निकट एक हेरिटेज होटल में मनाया गया. मूलत: मथकुड़ी हिंदाव के रहने वाले प्रकाश आर्य व श्रीमती जमुना देवी के पुत्र धीरज की प्रथम पुत्री निहारिका के जन्मदिन पर एक स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आए नाते रिश्तेदारों व परिचितों ने निहारिका को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर शेफ प्रकाश आर्य ने कहा कि होटल इंडस्ट्री में कोरोना काल ने पिछले दो साल काफी असर डाला, जिससे हमारे उत्तराखंड के होटिलियर युवा सबसे ज्यादा प्रभावित हुए और सालों के बाद ऐसा दौर आया, जब कोरोना काल में महानगरों से हमारे चित-चरिचित कई लोग व परिवार इधर उधर बिखर गए.
शेफ प्रकाश आर्य ने कहा कि अब कोरोना के खत्म होने के बाद जिंदगी एक बार फिर पटरी पर लौटी है और अपनी नातिनी के जन्मदिन समारोह पर पुणे और मुंबई के परिचितों को मिलने, साथ बैठने के लिए यह आयोजन किया गया. उन्होंने कहा, इससे पहले पिछले महीने अपने नाती के जन्मदिन पर इसी तरह का भव्य समारोह आयोजित कर पुणे के परिचितों का आशीर्वाद लिया गया. कल मंगलवार को इस अवसर पर देर रात तक निहारिका को शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा. बता दें कि प्रकाश आर्य टिहरी जनपद के हिंदाव के सामाजिक कार्यकर्ता स्व. शिवचरण जी के पुत्र हैं और इनके बड़े भाई स्व. बिंदीलाल क्षेत्र में सामाजिक कार्यों के लिए जाने जाते थे.