नई टिहरी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ( (Enforcement Directorate) की पूछताछ से कांग्रेसी भड़के हुए हैं. देशभर में भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस द्वारा आंदोलन सत्याग्रह का दौर जारी है. आंदोलन की इसी श्रृंखला में बुधवार को जिला मुख्यालय नई टिहरी में भी कांग्रेसजनों द्वारा प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी (MLA Vikram Singh Negi) के नेतृत्व केंद्र सरकार खिलाफ सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग करने को लेकर आंदोलन उपवास किया गया है.
इस दौरान जिला कांग्रेस टिहरी के कार्सकर्ताओं ने केंद्र सरकार के साथ ही उत्तराखंड की धामी सरकार के खिलाफ भी आक्रोश व्यक्त किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड राज्य में अधीनस्थ चयन आयोग भर्ती परीक्षा, राज्य में खनन सहकारिता शिक्षा विभाग में घोटाले आदि को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला दहन किया गया. नई टिहरी चौक तक जुलूस प्रदर्शन के रूप में पहुंचे कांग्रेसियों ने नई टिहरी चौक पर केंद्र सरकार द्वारा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी का दुरुपयोग करने और उन्हें बेवजह परेशान किए जाने को लेकर सांकेतिक उपवास किया गया.
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और प्रताप नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि केंद्र सरकार ईडी सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. केंद्र सरकार बेवजह कांग्रेस के नेताओं को परेशान कर रही है. नेगी ने कहा कि इन विगत 8 वर्षों में केंद्र सरकार ने जनविरोधी फैसले किए हैं, जिससे बेरोजगार नौजवान दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, महंगाई आसमान पर है और माताएं बहनें परेशान हैं.
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी के अध्यक्ष राकेश राणा ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है. सरकार की नाक के नीचे अधिनस्थ चयन आयोग में वीपीडीओ के पेपर बेचने का मामले सामने आ रहा है, राज्य में खनन माफियाओं का बोलबाला है, सहकारिता शिक्षा विभाग में घोटालों की भरमार है, बावजूद इसके सरकार है सिर्फ जाति और धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है, जिसका कांग्रेस पुरजोर विरोध करेगी.
उपरोक्त कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट, सूरज राणा, सोबन सिंह नेगी, विक्रम सिंह पवार, विजय गुनसोला, नरेंद्र चंद रमोला, ज्योति प्रसाद भट्ट, मुरारीलाल खंडवाल, साहब सिंह सजवान, दर्शनी रावत, अनिता रावत, मुशरफ अली, मान सिंह रौतेला, मुर्तजा बेग, भगवान सिंह राणा, कपिल जोशी, लखबीर सिंह चौहान, दिनेश कृषाली, अनिल राणा, खुशीलाल, सत्येंद्र सिंह पवार, संजय रावत, पुरुषोत्तम सिंह थलवाड़, राय सिंह रावत, किशोर मंद्रवाल, रोशनलाल नौटियाल, दरमियान सिंह राणा, श्याम लाल शाह, दिनेश पवार, विनी, नरेंद्र सिंह रावत, बच्चन सिंह रावत, छप्पन सिंह बगियाल, भोला सिंह रावत, अनीश खान, सुरेंद्र चंद रमोला, बृजलाल शाह, मनजीत रावत, अजय लाल, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे.